विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2023

"तीखे आकलन के बीच, मुझे लगता है..", WTC Final में हार के बाद अश्विन का रिएक्शन हुआ वायरल

Ashwin reaction on WTC Final, भले ही अश्विन को भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया हो लेकिन स्पिनर ने इसका बुरा नहीं माना है, इसका अंदाजा अश्विन ने अपने खास ट्वीट से दिया है.

"तीखे आकलन के बीच, मुझे लगता है..", WTC Final में हार के बाद अश्विन का रिएक्शन हुआ वायरल
अश्विन का ट्वीट वायरल

Ashwin reaction on WTC Final : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में भारत को 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. भारत की टीम दूसरी पारी में केवल 234 रन ही बना सकी. भारतीय टीम को मिली हार के बाद अब पूर्व दिग्गज आलोचना कर रहे हैं. वहीं, सचिन तेंदुलकर ने प्लेइंग इलेवन में अश्विन को शामिल न करने पर अपनी राय ट्वीट के जरिए दी है. सचिन ने कहा है कि, अश्विन को प्लेइंग इलेवन में न रखना उनके समझ से परे हैं. अब खुद अश्विन ने WTC Final में भारत की हार के बाद रिएक्ट किया है. अश्विन ने ट्वीट कर टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलियाई टीम को शानदार परफॉर्मेंस करने के लिए बधाई दी है. अश्विन ने भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के सर्किल को शानदार तरीके से पूरा करने के लिए बधाई दी और साथ ही टीम इंडिया की हो रही आलोचना पर भी अपनी बात लिखी है. 

अश्विन ने अपने ट्वीट में लिखा, "इस #WTCFinal को जीतने और टेस्ट क्रिकेट के इस सर्किल को खत्म करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को बधाई..चीजों के गलत पक्ष पर समाप्त होना निराशाजनक है, फिर भी पिछले 2 वर्षों में यहां पहले स्थान पर आना एक महान प्रयास था.. सभी अराजकता और तीखे आकलन के बीच, मुझे लगता है कि इस सर्किल में खेलने वाले मेरे सभी साथियों और सबसे महत्वपूर्ण रूप से कोचिंग और सहायक कर्मचारियों को धन्यवाद देना बहुत महत्वपूर्ण है, जो समर्थन के लिए हमारे साथ चट्टान की तरह डटे रहे"

अश्विन का यह ट्वीट वायरल हो रहा है. दरअसल, कई दिग्गजों ने अश्निन को प्लेइंग  इलेवन में शामिल नहीं करने पर अपनी राय दी थी और रणनीति को खराब बताया था. लेकिन अश्विन ने अपनी ट्वीट में वो सभी बातों को नजरअंदाज करके टीम भावना का शानदार परिचय दिया है. जिसकी फैन्स तारीफ कर रहे हैं.  

बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के इस सर्किल में सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया ने नाथन लियोन ने लिए हैं. लियोन ने 20 मैच में 88 विकेट लेने का कमाल किया है तो वहीं दूसरे नंबर पर रबाडा रहे हैं. रबाडा ने कुल 67 विकेट लिए तो वहीं तीसरे नंबर पर अश्विन रहे जिन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के सर्किल में कुल 61 विकेट चटकाए.

--- ये भी पढ़ें ---

* WTC Final में मिली हार के बाद विराट कोहली के रिएक्शन ने फैन्स के बीच मचाई सनसनी
* ''मुझे लगा कि..'', WTC Final हारने पर कप्तान रोहित शर्मा का दिल टूटा, बताया कहां हो गई गलती

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com