
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इंग्लैंड के बल्लेबाज बेल ने इस शृंखला से पहले 18 एशेज टेस्ट में सिर्फ 32 की औसत से रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने उन्हें इसके लिए ताने भी दिए थे।
वारविकशायर के स्टार बल्लेबाज बेल ने आखिरकार फॉर्म में लौटते हुए पिछले तीन एशेज टेस्ट में शतक जमाए हैं। बेल ने कहा, अपनी पहली एशेज सीरीज से मुझे पता था कि मुझे सुधार करना होगा। मैंने जिस ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ शुरुआत की थी, वह बेहतरीन थी। अब मैं आत्मविश्वास से ओतप्रोत हूं और ऑस्ट्रेलिया को परेशान करके अच्छा लग रहा है।
उल्लेखनीय है कि इयान बेल ने मौजूदा एशेज शृंखला के पहले दोनों टेस्ट मैचों की चार पारियों में दो शतकों और एक अर्द्धशतक की मदद से 79.25 की औसत से 317 बनाए हैं, और फिलहाल शृंखला में टॉप स्कोरर वही हैं। इन 317 रनों के लिए उन्होंने 49.22 की स्ट्राइक रेट के खेलते हुए कुल 48 चौके लगाए। शृंखला का तीसरा टेस्ट मैच 1 अगस्त से शुरू होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं