विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2013

एशेज शृंखला में ऑस्ट्रेलिया की लगातार चौथी जीत

एशेज शृंखला में ऑस्ट्रेलिया की लगातार चौथी जीत
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस रोजर्स
मेलबर्न:

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेले गए चौथे टेस्ट मैच में रविवार को इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही पांच मैचों की एशेज शृंखला में मेजबान टीम ने 4-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

मैच के चौथे दिन रविवार को इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे उसने क्रिस रोजर्स (116) और शेन वॉटसन (नाबाद 83) की उम्दा पारियों की बदौलत दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया ने अपने करियर का दूसरा शतक लगाने वाले रोजर्स और डेविड वार्नर (25) के विकेट गंवाकर 51.5 ओवरों मे जीत हासिल कर ली। कप्तान माइकल क्लार्क छह रनों पर नाबाद लौटे। क्लार्क ने अपनी इस पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 8,000 रन पूरे किए। वॉटसन की 90 गेंदों की नाबाद पारी में 11 चौके शामिल रहे, जबकि रोजर्स ने 155 गेंदों पर 13 चौके लगाए। इंग्लैंड की ओर से मोंटी पनेसर और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की दूसरी पारी 179 रनों पर समेटने के बाद तीसरे दिन स्टम्प्स तक बिना कोई विकेट गंवाए 30 रन बना लिए थे। रोजर्स 18 और वार्नर 12 रनों पर नाबाद लौटे थे। इस मैच में 8 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जानसन ने इस शृंखला के चार मैचों में अब तक 14.32 के आश्चर्यजनक औसत से 31 विकेट चटकाए हैं। जॉनसन को इस शृंखला में तीसरी बार मैन ऑफ द मैच खिताब मिला है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एशेज क्रिकेट सीरीज, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, क्रिस रोजर्स, शेन वॉटसन, मिशेल जॉनसन, माइकल क्लार्क, Ashes Series, Australia Vs England, Chris Rogers, Shane Watson