
उस्मान ख्वाजा 91 रन बनाकर क्रीज पर हैं (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इंग्लैंड की पहली पारी 346 रन पर सिमटी
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन बनाए दो विकेट पर 193 रन
ख्वाजा 91 और स्टीव स्मिथ 44 रन बनाकर नाबाद
यह भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ के 'बड़े कारनामे'...'ये रिकॉर्ड' निकले ड्रॉ छूटे मेलबर्न टेस्ट से
स्मिथ ने अभी तक सीरीज में 648 रन बनाए हैं.कैमरन बैनक्रोफ्ट और डेविड वार्नर दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद इस जोड़ी ने 107 रन की भागीदारी निभा ली है. ख्वाजा ने मोईन अली की गेंद पर छक्का लगाकर सीरीज में अपना तीसरा अर्धशतक जमाया. पदार्पण कर रहे युवा विशेषज्ञ स्पिनर मेसन क्रेन (20 वर्ष) ने अपनी कलाई की स्पिन से स्मिथ और ख्वाजा को परेशान किया. इस युवा गेंदबाज ने उन्हें बल्ला छुआने के लिये ललचाया, लेकिन वे उसके झांसे में नहीं आए. क्रेन ने 17 ओवर में 58 रन दिये लेकिन कोई विकेट नहीं झटक सके.
वीडियो: गावस्कर ने इस अंदाज में की विराट की प्रशंसा
वार्नर (56 रन) सीरीज में अपने चौथे अर्धशतक पर पहुंचे लेकिन जेम्स एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर जानी बेयरस्टो को कैच दे बैठे जबकि बैनक्रोफ्ट को शून्य पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने बोल्ड किया. इंग्लैंड की टीम लंच तक पहली पारी में 346 रन पर सिमट गई थी. टाम कुरान ने 65 गेंद में 39 रन की पारी खेली जबकि मोईन अली ने 30 रन बनाये. ब्राड ने 32 गेंद में दो छक्के से 31 रन की पारी खेली. स्मिथ ने एक हाथ से शानदार कैच लपककर डेविड मालन की 62 रन की पारी समाप्त की लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दो कैच छोड़ दिये जो इंग्लैंड के लिये मददगार साबित हुए. (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं