विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2015

एशेज 2015 : क्या इंग्लैंड कर सकेगी वापसी?

एशेज 2015 : क्या इंग्लैंड कर सकेगी वापसी?
एशेज की 23 पारियों में एलिस्टर कुक शतक से चूके हैं
नई दिल्‍ली: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 405 रन की बड़ी हार। अब सवाल है क्या इंग्लैंड इस बड़ी हार को भूलाकर ऑस्ट्रेलिया को अगले टेस्ट में टक्कर दे पाएगी?

लॉर्ड्स में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ पूरी तरह से फ़्लॉप रहे। इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 312 रन बटोर सकी। कप्तान एलिस्टर कुक ने पिच पर टिकने की कोशिश ज़रूर की लेकिन उनकी पारी भी 96 रन से आगे नहीं बढ़ सकी।

26 जुलाई से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लिश कप्तान के सामने कई चुनौतियां हैं। बल्लेबाज़ों के फ़ॉर्म से लेकर टॉस जीतने के नुस्खे तलाशना तक।

टॉस जीतने के बारे में एलिस्टर कुक ने कहा, 'क़रीब 15 या 16 बार मैं टॉस हार चुका हूं, इसका मुझे भी आश्चर्य है। टेस्ट में टॉस जीतना अहम हो जाता है लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि मैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन को नज़रअंदाज़ कर रहा हूं। अगले टेस्ट में मुक़ाबला ज़ोरदार होगा।'

सीरीज़ के पहले टेस्ट में मात खाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 67 साल में सबसे बड़ी जीत हासिल करते हुए ज़ोरदार वापसी की। ज़ाहिर है इससे टीम के कोच डैरेन लैहमैन काफ़ी ख़ुश हैं। लेकिन वो इंग्लिश टीम की पलटवार करने की ताक़त से भी खूब वाकिफ़ हैं।

ऑस्ट्रेलिया के कोच डैरेन लेहमैन भी इंग्लैंड की ताक़त को मानते हैं। उनके मुताबिक इंग्लिश टीम को घरेलू मैदान पर मात देना मुश्किल होता है। हमारी टीम जिस जोश के साथ लॉर्ड्स में खेली उसी जोश के साथ अगर आगे भी खेलती है तो नतीजा सबके सामने होगा। मेरे ख्याल से इंग्लैंड की टीम पूरी ताक़त से वापसी करेगी।

कार्डिफ़ में हार के बाद मेहमान टीम ने अपनी सभी कमियों से निजात पा लिया है लेकिन लॉर्ड्स में ओपनर क्रिस रॉजर्स को सिर में लगी चोट ज़रूर फ़िक्र की बात बनी हुई है। कोच के मुताबिक रॉजर्स ठीक हैं लेकिन उनके खेलने पर फ़ैसला टीम के डॉक्टर लेंगे।

लंदन में डॉक्टरों ने रॉज़र्स का चेकअप किया जिसकी मेडिकल रिपोर्ट आना बाक़ी है। वैसे ऑस्ट्रेलियाई कोच के साथ-साथ खिलाड़ी भी रॉज़र्स की टीम में वापसी चाहते हैं। उनके मुताबिक इंग्लिश पिचों को खेलने का सबसे ज़्यादा अनुभव रॉज़र्स को है। ऐसे में तीसरे टेस्ट में उनकी वापसी टीम के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण है। पारी की शुरुआत में इंग्लिश गेंदबाज़ों को रोकने का ज़िम्मा रॉज़र्स ने दोनों टेस्ट में बखूबी निभाया। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और कोच उनके जल्दी फ़िट होने की दुआ ज़रूर मांग रहे होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com