विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2016

युवराज और हेजल की शादी के इंतजाम पूरे, डेरा प्रमुख बाबा राम सिंह से लेंगे आशीर्वाद

युवराज और हेजल की शादी के इंतजाम पूरे,  डेरा प्रमुख बाबा राम सिंह से लेंगे आशीर्वाद
फाइल फोटो
फतेहगढ़ साहिब (पंजाब): क्रिकेटर युवराज सिंह और मॉडल से अभिनेत्री बनी हेजल कीच ने 30 नवंबर को शादी की तैयारी कर ली है जिसके लिए यहां दुफेरा गांव में पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं जहां ये जोड़ी डेरा प्रमुख बाबा राम सिंह से आशीर्वाद लेगी.

हेजल अपनी शादी के दिन दूसरी बार फतेहगढ़ साहिब में सरहिंद-चंडीगढ़ मार्ग पर स्थिति डेरा जाएंगी. इससे पहले युवराज और वह सगाई के बाद डेरा गए थे.

सूत्रों के अनुसार डेरा में कुछ मरम्मत का कार्य चल रहा है. डेरा में विवाह सिख रीति रिवाजों के अनुसार होगा और इस जोड़ी के आनंद कारज समारोह में केवल करीबी मित्र और परिवार के सदस्य हिस्सा लेंगे. युवराज की मां शबनम सिंह बाबा राम सिंह की भक्त हैं जो उनके धार्मिक गुरू हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेटर युवराज सिंह, युवराज और हेजल कीच, युवराज की शादी, डेरा प्रमुख रामरहीम सिंह, Cricketer Yuvraj Singh Marrige, Yuvraj And Hazel Keech, Ram Rahim Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com