विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2013

आर्म्सट्रांग हमेशा मेरे हीरो रहेंगे : युवराज

कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने बुधवार को कहा कि कैंसर से लड़ाई के दौरान उनका हौसलाअफजाई करने वाले महान साइकिल चालक लांस आर्म्सट्रांग डोपिंग के मामले में फंसने और अपना सबकुछ गंवाने के बावजूद उनके लिए हीरो बने रहेंगे।

युवराज ने हालांकि कहा कि वह इस बात को लेकर चिंतित हैं कि डोपिंग प्रतिबंध लगने के बाद आर्म्सट्रांग को कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है।

युवराज ने बुधवार को इस साइकिल चालक को नव वर्ष की शुभकामना वाला संदेश भेजा और लिखा, "आप हमेशा मेरे हीरो रहेंगे। मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहते हैं।"

आर्म्सट्रांग ने कैंसर पर जीत हासिल करते हुए सात बार टूर डी फ्रांस का खिताब जीता था। यह अलग बात है कि बीते साल उनसे सारे खिताब छीन लिए गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
युवराज सिंह, लांस आर्म्सट्रांग, साइकिल चालक, Lance Armstrong, Yuvraj Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com