अनिल कुंबले (बाएं), विराट कोहली के साथ (फाइल तस्वीर)
बासेटेरे (सेंट किट्स):
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कर्टनी वाल्श ने बीसीसीआई के अनिल कुंबले को मुख्य कोच नियुक्त करने के फैसले की प्रशंसा की है। वाल्श ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह काफी अच्छा कदम है। वह काफी सम्मानित व्यक्ति हैं और वो ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आईसीसी के साथ भी जुड़े हुए हैं।'
वाल्श खुद एक राष्ट्रीय चयनकर्ता हैं। वह अभ्यास मैच देखने के लिए सेंट किट्स में मौजूद थे। 519 टेस्ट और 227 वनडे विकेट चटकाने वाला यह गेंदबाज भारतीय कोच के साथ डिनर का लुत्फ लेते हुए दिख रहा था।
वाल्श ने कहा, 'वह (कुंबले) हमेशा योगदान करना और क्रिकेट को कुछ वापस लौटाना चाहते थे। मुझे पूरा भरोसा है कि वह सबकुछ करेंगे, जिससे भारतीय क्रिकेट टीम शीर्ष पर कायम रहे या इससे बेहतर बने।'
उन्होंने कहा, 'साथ ही, मुझे लगता है कि कुंबले खेल को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे। और मेरे लिए यह ज्यादा बड़ा है। निश्चित रूप से वह भारतीय टीम को नंबर एक बनाना चाहते हैं, लेकिन वह अकेले ही उनकी देखभाल नहीं करेंगे। वह ऐसे व्यक्ति हैं जो टेस्ट क्रिकेट के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अपनी सूची में शीर्ष पर रखेंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके जैसे व्यक्ति द्वारा सलाह देना शानदार होगा।'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
वाल्श खुद एक राष्ट्रीय चयनकर्ता हैं। वह अभ्यास मैच देखने के लिए सेंट किट्स में मौजूद थे। 519 टेस्ट और 227 वनडे विकेट चटकाने वाला यह गेंदबाज भारतीय कोच के साथ डिनर का लुत्फ लेते हुए दिख रहा था।
वाल्श ने कहा, 'वह (कुंबले) हमेशा योगदान करना और क्रिकेट को कुछ वापस लौटाना चाहते थे। मुझे पूरा भरोसा है कि वह सबकुछ करेंगे, जिससे भारतीय क्रिकेट टीम शीर्ष पर कायम रहे या इससे बेहतर बने।'
उन्होंने कहा, 'साथ ही, मुझे लगता है कि कुंबले खेल को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे। और मेरे लिए यह ज्यादा बड़ा है। निश्चित रूप से वह भारतीय टीम को नंबर एक बनाना चाहते हैं, लेकिन वह अकेले ही उनकी देखभाल नहीं करेंगे। वह ऐसे व्यक्ति हैं जो टेस्ट क्रिकेट के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अपनी सूची में शीर्ष पर रखेंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके जैसे व्यक्ति द्वारा सलाह देना शानदार होगा।'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं