बतौर कोच अनिल कुंबले की सबसे बड़ी चुनौती टेस्ट में तगड़ी टीमों को हराना : वीरेंद्र सहवाग

बतौर कोच अनिल कुंबले की सबसे बड़ी चुनौती टेस्ट में तगड़ी टीमों को हराना : वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग (फाइल फोटो)

खास बातें

  • सहवाग के मुताबिक अनिल कुंबले कोच की भूमिका के लिए एकदम फिट हैं
  • वह कहते हैं कि कुंबले की चुनौती तगड़ी टीम को टेस्ट मैचों में हराना है
  • सहवाग ने कहा कि बल्लेबाज़ी कोच की भूमिका स्वीकार करने का कोई इरादा नहीं
चेन्नई:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि टीम इंडिया के मुख्य कोच अनिल कुंबले इस पद के लिए सर्वश्रेष्ठ हैं लेकिन उनकी सबसे बड़ी चुनौती टेस्ट में इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ भारत को जीत दिलाना है. सहवाग कहते हैं 'मुझे लगता है कि वह भारत की कोचिंग के लिए परफेक्ट व्यक्ति हैं. उन्होंने टेस्ट मैचों में 600 विकेट चटकाने के अलावा टेस्ट शतक भी जड़ा है. मैं जिन लोगों से मिला उनमें वह सबसे सकारात्मक इंसान है. वह कभी हार नहीं मानता और यही कारण है कि युवा टीम उससे काफी कुछ सीख सकती है.’

'मेरे पास समय नहीं है'
कुंबले की सबसे बड़ी चुनौती के बारे में पूछने पर सहवाग ने कहा‘सबसे बड़ी चुनौती इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया जैसी टीमों को भारत का दौरा करने के दौरान हराना और बड़ी टीमों का सामना करने पर दबाव से निपटना है.’ उन्होंने कहा ‘इंग्लैंड फिलहाल अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहा है और उम्मीद करता हूं कि भारत उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेगा जैसा पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था.’ प्रस्ताव मिलने पर बल्लेबाजी कोच की भूमिका स्वीकार करने के बारे में पूछने पर सहवाग ने कहा ‘नहीं, मेरे पास समय नहीं है. मुझे नहीं लगता कि भारतीय टीम को बल्लेबाजी कोच की जरूरत है क्योंकि उनके पास काफी अच्छे बल्लेबाज हैं. उन्हें गेंदबाजी कोच की जरूरत है.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com