
आंद्रे रसेल वेस्टइंडीज को दो टी20 वर्ल्डकप जिताने वाली टीम के सदस्य रहे हैं (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मार्च-सितंबर 2015 के बीच अपने ठिकाने की जानकारी नहीं दी थी
स्वतंत्र डोपिंग रोधी अनुशासन समिति ने लगाया है रसेल पर बैन
30 जनवरी 2018 को खत्म होगा रसेल पर लगा प्रतिबंध
दो बार वर्ल्डकप (टी20) जीतने वाली कैरेबियाई टीम के सदस्य रहे रसेल ने इस फैसले को लेकर हालांकि कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. लेकिन वे इस फैसले से काफी आहत नजर आए और अपने आंसू नहीं रोक पाए. रसेल पर लगा प्रतिबंध मंगलवार से शुरू होगा और 30 जनवरी 2018 को खत्म होगा. 28 साल के रसेल ने 2016 में आयोजित टी-20 वर्ल्डकप विश्व कप जीतने में कैरेबियाई टीम की मदद की थी. विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी के नियमों के मुताबिक सभी खेलों से जुड़े खिलाड़ियों को अपनी स्थानीय डोपिंग रोधी इकाई को एक दिन में कम से कम एक घंटे के ठिकाने की जानकारी ((whereabouts)) देनी होती है. डोप टेस्ट लेने में सुविधा को ध्यान में रखकर नियम बनाया गया है.
रसेल में अब तक केवल एक टेस्ट ही खेला है लेकिन उन्हें शार्टर फॉर्मेट का अच्छा खिलाड़ी माना जाता है. वेस्टइंडीज के लिए वे 51 वनडे और 43 टी20 मैच खेल चुके हैं. जमैका के रसेल ने वनडे में 28.97 के औसत से 985 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 92* है. टी20 मैचों में उनके नाम पर 345 रन दर्ज हैं. इसके अलावा अपनी मध्यम तेज गेंदबाजी से भी रसेल अपनी टीम के लिए उपयोगी साबित होते रहे हैं. वनडे में 64 और टी20 मैचों में उन्होंने 21 विकेट हासिल किए हैं. (आईएएनएस से भी इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आंद्रे रसेल, एक साल का प्रतिबंध, डोपिंगरोधी नियम, उल्लंघन, वेस्टइंडीज, आॅलराउंडर, Andre Russell, Banned For One Year, Violation, West Indies, Allrounder, Anti-doping