विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2015

एक ग़लती के बाद संभलकर ख़तरनाक हो गई है दक्षिण अफ़्रीकी टीम

एक ग़लती के बाद संभलकर ख़तरनाक हो गई है दक्षिण अफ़्रीकी टीम
नई दिल्ली:

वर्ल्ड कप में ग्रुप-B के एक मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने आयरलैंड के ख़िलाफ़ मुक़ाबले को एकतरफ़ा बनाकर आसान जीत दर्ज की। दक्षिण अफ़्रीका ने आयरलैंड को 201 रनों से हरा दिया। मैच में हाशिम आमला (128 गेंदों पर 159 रन), फ़ैफ़ डु प्लेसी (109 गेंदों पर 109) की शतकीय पारी के साथ डेविड मिलर के तेज़ 46 और राइली रूसो के ताबड़तोड़ 61 रनों के सहारे दक्षिण अफ़्रीका ने आयरलैंड के सामने विशाल 411 रनों का लक्ष्य रखा।

जवाब में आयरलैंड की टीम ने जूझते हुए 45 ओवर में 210 रन बना सकी। आयरलैंड की ओर से एंडी बाल्बिर्नी ने सबसे ज़्यादा 58 और केविन ओ ब्रायन ने 48 रनों की पारी खेली। आयरलैंड को टूर्नामेंट में पहली हार मिली, लेकिन उसने अपने जुझारूपन से प्रभावित ज़रूर किया। द.अफ़्रीका के लिए काइल एबॉट ने 4, मॉर्नि मॉर्केल ने 3 और डेल स्टेन ने 2 विकेट हासिल किए।  मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब ज़ाहिर तौर पर हाशिम आमला को मिला। बड़ी बात यह है कि भारत से हारने के बाद ये टीम बड़े अंतर से जीत हासिल करने वाली सबसे बड़ी टीम बन गई है।

वर्ल्ड कप से पहले कई जानकार प्रोटियाज़ को ख़िताब का सबसे मज़बूत दावेदार मान रहे थे। भारत के खिलाफ इस टीम
की हार के बाद इस पर सवाल ज़रूर उठे, लेकिन टीम ने लगातार दो मैचों में पहले वेस्ट इंडीज़ और फिर आयरलैंड के
ख़िलाफ़ 400 से बड़ा स्कोर खड़ा कर जानकारों की नज़रों में अपना सम्मान बढ़ा लिया है और अब फिर से टीम
ख़तरनाक नज़र आ रही है।

दक्षिण अफ़्रीका की चार मैचों में ये तीसरी जीत है। दक्षिण अफ़्रीका को सिर्फ़ भारत के ख़िलाफ़ हार का सामना करना
पड़ा, लेकिन उसके बाद से इस टीम ने वेस्ट इंडीज़ (408) और आयरलैंड (411) दोनों टीमों के ख़िलाफ़ 400 से बड़ा
स्कोर बनाया. जबकि ज़िंबाब्वे के ख़िलाफ़ पहले मैच में प्रोटियाज़ टीम ने क़रीब साढ़े तीन सौ रन (339) बनाये थे। भारत के ख़िलाफ़ दक्षिण अफ़्रीकी टीम 41वें ओवर में ही 177 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी।

अहम यह है कि ये टीम एक बेहद संतुलित टीम है। अब तक हुए चार मैचों में टीम के चार खिलाड़ियों ने शतकीय
पारी खेली है। हाशिम आमला, कप्तान एबी डिविलियर्स, डेविड मिलर और फ़ैफ़ डू प्लेसी की शतकीय पारियों से
टीम की बल्लेबाज़ी फ़ॉर्म में और बेहद ठोस नज़र आती है। टीम में डेल स्टेन, मॉर्नि मॉर्केल, इमरान ताहिर और
काइल एबॉट के सहारे टीम की गेंदबाज़ी पैनी नज़र आती है। टीम की फ़ील्डिंग को की जितनी तारीफ़ की जाए
कम है। ऐसे में दक्षिण अफ़्रीकी टीम अपनी ग़लती की भरपाई करने की पूरी कोशिश कर रही है।

टीम इंडिया ग्रुप-B में टॉप पर रहे इसके लिए उसे मुस्तैद रहने की कोशिश करनी होगी ताकि हाथ में आई बाज़ी फिर से
निकलती ना नज़र आए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिण अफ्रीका बनाम आय़रलैंड, वर्ल्ड कप 2015, आईसीसी वर्ल्ड कप 2015, ICC Cricket World Cup 2015, World Cup 2015, South Africa Vs Ireland
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com