विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2016

अमित मिश्रा को विंडीज में खेलने और कोच अनिल कुंबले के अनुभव का फायदा मिलने की उम्मीद

अमित मिश्रा को विंडीज में खेलने और कोच अनिल कुंबले के अनुभव का फायदा मिलने की उम्मीद
अमित मिश्रा ने अभ्यास मैच में 4 विकेट लिए हैं (फाइल फोटो)
बासेटेरे: भारत के वेस्टइंडीज दौरे पर पहले अभ्यास मैच में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले लेग स्पिनर अमित मिश्रा को उम्मीद है कि उन्हें अतीत में कैरिबियाई सरजमीं पर खेलने और पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले के कोच बनने का फायदा मिलेगा।

अभ्यास मैच में 67 रन देकर 4 विकेट चटकाने वाले मिश्रा ने ‘बीसीसीआई.टीवी’ से कहा, ‘‘हां, अनुभव से मदद मिलेगी। मैंने सिर्फ एक टेस्ट खेला है लेकिन कैरिबियाई सरजमीं पर अधिक वनडे खेले हैं। अनिल भाई हमारे साथ हैं और उनका अनुभव काफी मायने रखेगा। वह यहां खेल चुके हैं और हालात के बारे में हमें बताते रहते हैं। हम उनके अनुभव का इस्तेमाल करेंगे और एक साथ मिलकर रणनीति बनाएंगे।’’

कुंबले देते हैं अहम सलाह
मिश्रा 2008 में कुंबले के विदाई मैच का हिस्सा थे और जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने अपने साथी लेग स्पिनर से क्या सीखा तो उन्होंने कहा, ‘‘वह मुझे काफी चीजें बताते हैं जैसे कि मेरी गेंदबाजी तकनीक, लाइन और लेंथ आदि। विकेट को देखकर वह मुझे बताते हैं कि गेंद कहां करनी है और धीमे विकेट पर मैं कैसा क्षेत्ररक्षण सजा सकता हूं।’’

कोहली रहते हैं पॉजिटिव
टेस्ट कप्तान विराट कोहली के संदर्भ में मिश्रा ने कहा, ‘‘विराट कोहली सकारात्मक व्यक्ति हैं और उन्होंने टीम में भी इसी तरह का सकारात्मक माहौल तैयार किया है। वह हमेशा मेरा समर्थन करते हैं। मुझे जब भी उनके साथ कोई बात साझा करनी होती है तो मैं अपना नजरिया रखने के लिए स्वतंत्र होता हूं। वह मुझे कहते हैं कि मैं विकेट चटकाने वाला गेंदबाज हूं और मुझे यही करना चाहिए। आपको सकारात्मक रहना चाहिए और अपने मजबूत पक्ष पर कायम रहना चाहिए।’’

विविधता लाने का प्रयास
अभ्यास मैच में प्रदर्शन के बारे में मिश्रा ने कहा कि सपाट पिच पर गेंदबाजी से उन्हें अच्छा अभ्यास मिला। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी गति में विविधता लाने का प्रयास कर रहा था और बल्लेबाजों को भ्रम में डालने की कोशिश में था। मैं उन्हें नहीं पता चलने देना चाहता था कि मैं किस गति से गेंदबाजी कर रहा हूं। मैं अपनी गेंदों में मिश्रण कर रहा था। कुछ गेंद सीधी जा रही थी जबकि बाकी टर्न कर रहीं थीं। मुझे बेहद खुशी है कि धीमे विकेट पर मैं चार बल्लेबाजों को आउट कर पाया।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमित मिश्रा, भारत बनाम वेस्टइंडीज, अभ्यास मैच, स्पिनर अमित मिश्रा, टेस्ट सीरीज, Amit Mishra, India Vs West Indies, Practice Match, Spinner Amit Mishra, Leg Spinner, Test Series, WIvsIND, INDvsWI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com