विज्ञापन

जब अमित मिश्रा ने परफॉरमेंस के बीच गा दिया सैयारा का अनप्लग्ड सॉन्ग

गायक अमित मिश्रा ने हिंदी सिनेमा में कई यादगार गाने दिए हैं और फिल्मों में गाने के अलावा जब वो शोज करते हैं तो कई बार जो चीज प्लान करके गाने के लिए जाते हैं उसके अलावा भी अचानक वो स्टेज पर परफॉर्म कर देते हैं.

जब अमित मिश्रा ने परफॉरमेंस के बीच गा दिया सैयारा का अनप्लग्ड सॉन्ग
जब अमित मिश्रा ने परफॉरमेंस के बीच गा दिया सैयारा का अनप्लग्ड वर्शन
नई दिल्ली:

गायक अमित मिश्रा ने हिंदी सिनेमा में कई यादगार गाने दिए हैं और फिल्मों में गाने के अलावा जब वो शोज करते हैं तो कई बार जो चीज प्लान करके गाने के लिए जाते हैं उसके अलावा भी अचानक वो स्टेज पर परफॉर्म कर देते हैं और ऐसा ही हुआ एक शो में जहां उनपर सैयारा के संगीत का जादू चल गया हालांकि सैयारा में उन्होंने अपनी आवाज में कोई गाना नहीं गाया है पर अपने कॉन्सर्ट के दौरान उन्होंने ऑडियंस में बैठे अपने दोस्त और ऑडियंस के लिए वो गाना गा दिया. 

अमित ने इस वाक्ये को याद करते हुए कहा, “अभी हाल ही में एक परफॉर्मेंस में मैंने ‘सैयारा' का टाइटल ट्रैक गाया था. वो परफॉर्मेंस अनप्लग्ड थी और मुझे अचानक ही वो गाना याद आ गया. शायद इसलिए क्योंकि वो ई माइनर कॉर्ड्स वाला दौर था. मैं म्यूजिक को थोड़ा टेक्निकली देखता हूं. जब मैंने टाइटल ट्रैक परफॉर्म किया, तो दरअसल वो हमने उनके लिए किया था. मेरे एक बहुत अच्छे दोस्त ऑडियंस में थे. वो इस गाने को बहुत पसंद करते हैं. तो एक मोमेंट आया परफॉर्मेंस के बीच में, जब मैंने वो गाना उनके लिए गा दिया. उन्होंने उसे बहुत पसंद किया.”

अमित ने आगे कहा, “मेरे लिए ऑडियंस को खुश करना सबसे जरूरी होता है. शायद इसीलिए वो गाना मुझे याद रह गया क्योंकि उसमें एक तरह की रीकॉल वैल्यू है. मुझे खुद वो गाना बहुत पसंद है, और जब मैंने अचानक गा दिया, तो मेरे बैंड मेट्स भी थोड़ा हैरान रह गए बोले, ‘अरे, ये क्या कर रहा है?' पर फिर सबको अच्छा लगा, और सबसे ज्यादा खुशी इस बात की थी कि मेरा दोस्त बहुत खुश हुआ और ऑडियंस भी बहुत खुश थी.” “कभी-कभी सरप्राइज एलिमेंट से भी बहुत कुछ निकल आता है.” अमित मिश्रा ने बुल्लेया, ग़लती से मिस्टेक, अल्लाह दुहाई ( रिक्रिएटेड ) है जैसे कई सुपरहिट गायें हैं और हिंदी सिनेमा के उन गिने चुने गायकों में माने जाते हैं जिन्होंने इस दौर में अपनी पहचान बनाई है .
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com