
Ambati Rayudu Prediction on Tilak Varma: भारत के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने उस क्रिकेटर के बारे में बयान दिया है जो जल्द ही भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलेगा और तीनों फॉर्मेट का सुपरस्टार भी बन सकता है. रायडू ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) नहीं बल्कि तिलक वर्मा (Tilak Varma) को लेकर भविष्यवाणी की है. रायडू को उम्मीद है कि तिलक वर्मा जल्दी ही तीनों फॉर्मेट में खेलेंगे और सभी फॉर्मेट में सफल होंगे. तिलक वर्मा को लेकर स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए रायडू ने कहा, "वह एक सुपरस्टार क्रिकेटर हैं और मैंने उन्हें हैदराबाद में आगे बढ़ते देखा है. उन्होंने चार बेहतरीन पारियां खेली हैं. जब से सूर्यकुमार यादव कप्तान बने हैं, और उनपर जो भरोसा जताया गया है, उसका वह पूरा फ़ायदा उठा रहे हैं."
सीएसके के पूर्व बल्लेबाज ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "मुझे लगता है कि भारत को एक बहुत बड़ा सुपरस्टार मिल गया है और वह सभी प्रारूपों का खिलाड़ी बन सकता है. ऐसा नहीं है कि वह केवल टी20 खिलाड़ी हैं, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में उन्होंने जो परिपक्वता दिखाई है, उसे देखते हुए, उनमें कई सालों तक भारत के लिए मैच विजेता बनने की क्षमता है. इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें हर प्रारूप में मौका दिया जाना चाहिए"
बता दें कि दूसरे टी-20 में इंग्लैंड के खिलाफ तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी और 55 गेंद पर 72 रन बनाकर नाबाद रहे. तिलक वर्मा की पारी के दम पर भारतीय टीम दूसरा मैच दो विकेट से जीतने में सफल रही. तिलक को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं