इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वां शुरु होने में अब एक सप्ताह से भी कम समय बचा है. ऐसे में सभी आईपीएल (IPL 2022) फैंस ने अपनी पसंदीदा टीमों के बारे में पूरी जानकारी भी जुटा ली होगी. दुनिया की इस सबसे बड़ी लीग का पहला ही मैच कोलकत नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. चलिए आपको बताते हैं ऋषभ पंत (Rishab Pant) की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का कैसा रहेगा शेड्यूल.
यह पढ़ें- IPL 2022: धोनी के 'वार्न' ने जडेजा को किया परेशान, चमत्कारी गेंद से बल्लेबाज के उड़ाए होश- Video
दिल्ली (Delhi Capitals) की टीम अभी तक आईपीएल (IPL 2022) का खिताब ना जीत पाने वाली टीमों में से एक रही है. इस बार दिल्ली की टीम पूरी कोशिश करेगी कि वे अपना पहला खिताब अपने नाम करें. टीम ने इस बार मेगा ऑक्शन में कुछ नए खिलाड़ियों को शामिल किया है. पिछले सीज़न में प्लेऑफ़ में पहुंचने के बाद, दिल्ली (Delhi Capitals) इस सीज़न में पूरी तरह से आगे बढ़ना चाहेगी और खिताब जीतने के लिए पूरी कोशिश करेगी. 2020 में ये टीम पहली बार फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी लेकिन वे मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार कर उनका ये सपना पूरा नहीं हो पाया था. इस सीजन में दिल्ली ने शेन वॉटसन और अजीत अगरकर को भी अपना सहायक कोच नियुक्त किया है.
यह भी पढ़ें- अजब-गजब ! बोल्ड करने के बाद गेंदबाज ने बल्लेबाज को जड़ दिया जोरदार मुक्का- Video
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) द्वारा खेले जाने वाले सभी आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मैचों का पूरा शेड्यूल, तारीख, समय और स्थान यहां दिया गया है.
- 27 मार्च: बनाम मुंबई इंडियंस, दोपहर 3:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
- 2 अप्रैल: बनाम गुजरात टाइटंस, शाम 7:30 बजे, पुणे में एमसीए स्टेडियम
- 7 अप्रैल: बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
- 10 अप्रैल: बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, दोपहर 3:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
- 16 अप्रैल: बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, शाम 7:30 बजे, वानखेड़े स्टेडियम
- 20 अप्रैल: बनाम पंजाब किंग्स, शाम 7:30 बजे, पुणे में एमसीए स्टेडियम
- 22 अप्रैल: बनाम राजस्थान रॉयल्स, शाम 7:30 बजे, पुणे में एमसीए स्टेडियम
- 28 अप्रैल: बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, शाम 7:30 बजे, वानखेड़े स्टेडियम
- 1 मई: बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, दोपहर 3:30 बजे, वानखेड़े स्टेडियम
- 5 मई: बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
- 8 मई: बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
- 11 मई: बनाम राजस्थान रॉयल्स, शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
- 16 मई: बनाम पंजाब किंग्स, शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
- 21 मई: बनाम मुंबई इंडियंस, शाम 7:30 बजे, वानखेड़े स्टेडियम
IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं