
ऑल-स्टार्स टी-20 सीरीज में बैटिंग करते वीरेंद्र सहवाग (सौजन्य : AFP)
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले वीरेंद्र सहवाग अपने आक्रामक और डैशिंग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उनके बारे में कई क्रिकेटर्स का कहना है कि वे कई बार तो बड़ी पारी खेलते हुए अपने साथी बल्लेबाजों को किशोर कुमार के गाने सुनाया करते थे। संन्यास के बाद भी उनका यह अंदाज कायम है। हाल ही में संपन्न हुई ऑल-स्टार्स टी-20 सीरीज के लॉस एंजिल्स में खेले गए मैच में सचिन ब्लास्टर्स की ओर से खेलते हुए सहवाग ने एक बार फिर दर्शकों को अपने इस अंदाज से रोमांचित कर दिया।
गीत के साथ गेंद सीमा पार...
अपने समकालीन दुनिया के हर गेंदबाज की बखिया उधेड़ चुके सहवाग ने ऑल-स्टार्स के तीसरे और अंतिम मैच में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तूफानी गेंदबाज एलन डोनाल्ड को अपना निशाना बनाया, वह भी अपनी चिरपरिचित डैशिंग स्टाइल में। जब डोनाल्ड ने दौड़ना शुरू किया, तो सहवाग ने 'कैसे बताएं कि तुझको चाहें, यारा बता न पाए' गाना गुनगुनाना शुरू कर दिया। डोनाल्ड की गेंद सहवाग के पैड के पास पड़ी और फिर क्या था थोड़ी ही देर में गेंद डीप मिड विकेट के ऊपर से स्टैंड्स में जा गिरी। इस वाकये का वीडियो देखें (सौजन्य : Cricket All-Stars Facebook पेज) :
कमेंटेटर से बात के लिए लगा रखा था माइक
ऑल-स्टार्स सीरीज में मैच के दौरान खिलाड़ियों से बात करने के लिए उनके कॉलर में माइक लगाया जा रहा था। इस मैच में जब सहवाग बैटिंग कर रहे थे, तो उनके पास भी माइक था, जिससे उनके गाने की आवाज रिकॉर्ड हो गई।
इस सीरीज के तीन मैचों में सहवाग ने 55, 16 और 27 रन की पारियां खेलीं। अंतिम मैच में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए और कप्तान सचिन के साथ 50 रन की ओपनिंग साझेदारी की।
इससे पहले भी सहवाग के कई वाकये चर्चा में रहे हैं, जैसे-
गांगुली तनाव में थे, सहवाग सीटी बजा रहे थे
गांगुली ने बताया था कि सहवाग का गजब का आत्मविश्वास उनकी खुद की क्षमता पर अथाह विश्वास के कारण था। उन्होंने कहा था कि वे नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल मैच को कभी नहीं भूल सकते। जब वे और सहवाग इंग्लैंड के 325 रनों की पारी को पार करने की कोशिश में थे, तब सहवाग सीटी बजा रहे थे, जबकि गांगुली बेहद तनाव में थे और उनको काम पर फोकस करने की सलाह दे रहे थे। लेकिन सहवाग ने उनसे कहा- 'डोंट वरी कैप्टन, हम यह मैच जीत जाएंगे।'
बैटिंग के दौरान रैना को सुनाए किशोर के गाने
कई बार तो बड़ी पारी खेलते हुए वे अपने साथी बल्लेबाजों को किशोर कुमार के गाने सुनाया करते थे। एक वनडे मैच में अपनी 219 रन की पारी के दौरान सहवाग ने रैना के साथ 140 रन जोड़े थे। इस पारी का जिक्र करते हुए रैना ने बताया था, 'सहवाग बिना किसी तनाव के खेल रहे थे। वे किशोर कुमार के गाने गा रहे थे। उनके शॉट ऐसे लग रहे थे कि विपक्षी गेंदबाज असहाय होकर उन्हें देख रहे थे।'
गीत के साथ गेंद सीमा पार...
अपने समकालीन दुनिया के हर गेंदबाज की बखिया उधेड़ चुके सहवाग ने ऑल-स्टार्स के तीसरे और अंतिम मैच में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तूफानी गेंदबाज एलन डोनाल्ड को अपना निशाना बनाया, वह भी अपनी चिरपरिचित डैशिंग स्टाइल में। जब डोनाल्ड ने दौड़ना शुरू किया, तो सहवाग ने 'कैसे बताएं कि तुझको चाहें, यारा बता न पाए' गाना गुनगुनाना शुरू कर दिया। डोनाल्ड की गेंद सहवाग के पैड के पास पड़ी और फिर क्या था थोड़ी ही देर में गेंद डीप मिड विकेट के ऊपर से स्टैंड्स में जा गिरी। इस वाकये का वीडियो देखें (सौजन्य : Cricket All-Stars Facebook पेज) :
कमेंटेटर से बात के लिए लगा रखा था माइक
ऑल-स्टार्स सीरीज में मैच के दौरान खिलाड़ियों से बात करने के लिए उनके कॉलर में माइक लगाया जा रहा था। इस मैच में जब सहवाग बैटिंग कर रहे थे, तो उनके पास भी माइक था, जिससे उनके गाने की आवाज रिकॉर्ड हो गई।
इस सीरीज के तीन मैचों में सहवाग ने 55, 16 और 27 रन की पारियां खेलीं। अंतिम मैच में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए और कप्तान सचिन के साथ 50 रन की ओपनिंग साझेदारी की।
इससे पहले भी सहवाग के कई वाकये चर्चा में रहे हैं, जैसे-
गांगुली तनाव में थे, सहवाग सीटी बजा रहे थे
गांगुली ने बताया था कि सहवाग का गजब का आत्मविश्वास उनकी खुद की क्षमता पर अथाह विश्वास के कारण था। उन्होंने कहा था कि वे नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल मैच को कभी नहीं भूल सकते। जब वे और सहवाग इंग्लैंड के 325 रनों की पारी को पार करने की कोशिश में थे, तब सहवाग सीटी बजा रहे थे, जबकि गांगुली बेहद तनाव में थे और उनको काम पर फोकस करने की सलाह दे रहे थे। लेकिन सहवाग ने उनसे कहा- 'डोंट वरी कैप्टन, हम यह मैच जीत जाएंगे।'
बैटिंग के दौरान रैना को सुनाए किशोर के गाने
कई बार तो बड़ी पारी खेलते हुए वे अपने साथी बल्लेबाजों को किशोर कुमार के गाने सुनाया करते थे। एक वनडे मैच में अपनी 219 रन की पारी के दौरान सहवाग ने रैना के साथ 140 रन जोड़े थे। इस पारी का जिक्र करते हुए रैना ने बताया था, 'सहवाग बिना किसी तनाव के खेल रहे थे। वे किशोर कुमार के गाने गा रहे थे। उनके शॉट ऐसे लग रहे थे कि विपक्षी गेंदबाज असहाय होकर उन्हें देख रहे थे।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वीरेंद्र सहवाग, ऑल-स्टार्स टी-20 सीरीज, सुरेश रैना, सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, एलन डोनाल्ड