विज्ञापन
This Article is From May 28, 2013

चंदेला से किया गया था 30 लाख रुपये देने का वादा : पुलिस

नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स के स्पॉट फिक्सिंग में गिरफ्तार खिलाड़ी अजीत चंदेला से आईपीएल के एक मैच के परिणाम का पूर्वानुमान करने के लिए 30 लाख रुपये देने का वादा किया गया था। दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार एक सट्टेबाज ने मंगलवार को यह बात कही। हालांकि, चंदेला द्वारा सही-सही भविष्यवाणी किए जाने के बावजूद उन्हें सिर्फ दो लाख रुपये ही मिले।

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से सोमवार को मारे गए छापे में गिरफ्तार सट्टेबाज भूपेंद्र सिंह नागर ने मंगलवार को पुलिस हिरासत में यह खुलासा किया।

मामले में दो अन्य सट्टेबाजों सईद अहमद और सुनील सक्सेना को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार नागर दक्षिणी दिल्ली के एक प्रमुख होटल के क्लब में सुरक्षा प्रबंधक था। राजस्थान रॉयल्स के मामले में आरोपी खिलाड़ी अक्सर इस होटल में आते-जाते रहते थे। नागर ने इस अवसर का उपयोग उनसे नजदीकियां बढ़ाने में की।

उसे पता लग गया था कि चंदेला आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग में संलिप्त है। एक अन्य सट्टेबाज, विकी ने उससे चंदेला से मुलाकात कराने का निवेदन किया।

नागर विकी और दो अन्य सट्टेबाज दोस्तों को जयपुर ले गया जहां उन्होंने मई के दूसरे सप्ताह में चंदेला से मुलाकात की।

पुलिस अधिकारी ने बताया, "उन्होंने चंदेला से आईपीएल-6 के 12 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच के मैच का परिणाम पूछा तो चंदेला ने कोलकाता के जीतने की भविष्यवाणी की।"

चंदेला को नाइट राइडर्स के जीतने की दशा में 30 लाख रुपये दिए जाने का उन्होंने वादा किया तथा दो लाख रुपये अग्रिम दे दिए।

कोलकाता यह मैच जीत गया लेकिन कम स्कोर वाले इस मैच में सटोरियों को शुरू में काफी घाटा हुआ, जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने चंदेला को देने के लिए विकी और नागर को पांच लाख रुपये दिए। हालांकि, दोनों ने चंदेला को ये रुपये न देकर आपस में ही बांट लिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
चंदेला से किया गया था 30 लाख रुपये देने का वादा : पुलिस
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com