विज्ञापन

Ajay Jadeja: जामनगर का उत्तराधिकारी बनने के बाद विराट कोहली से भी अमीर हुए अजय जडेजा, संपत्ति जान पकड़ लेंगे माथा

Ajay Jadeja Networth: विराट कोहली की मौजूदा नेटवर्थ कुल 1000 करोड़ रुपये है. वहीं जामनगर के उत्तराधिकारी घोषित होने के बाद अजय जडेजा की नेटवर्थ 1455 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है.

Ajay Jadeja: जामनगर का उत्तराधिकारी बनने के बाद विराट कोहली से भी अमीर हुए अजय जडेजा, संपत्ति जान पकड़ लेंगे माथा
Ajay Jadeja

Ajay Jadeja Networth: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा के लिए शुक्रवार (11 अक्टूबर 2024) का दिन बेहद खास रहा. क्योंकि बीते कल जामनगर के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाले शत्रुशाल्यसिंह जी महाराज ने उन्हें शाही परिवार का अगला उत्तराधिकारी घोषित किया है. जिसके बाद लोग लगातार उनके बारे में चर्चा कर रहे हैं. यही नहीं लोग यह भी जानने को बेहद उत्सुक हैं कि जामनगर का उत्तराधिकारी बनने के बाद वह कितनी संपत्ति के मालिक बन गए हैं. अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब लेकर हम आए हैं. 

किंग कोहली से भी अमीर हुए अजय जडेजा 

वनइंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली की मौजूदा नेटवर्थ कुल 1000 करोड़ रुपये है. वहीं जामनगर के उत्तराधिकारी घोषित होने के बाद अजय जडेजा की नेटवर्थ 1455 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है. 

अब सवाल यह उठता है कि जडेजा के पास इतनी संपत्ति आई कहां से? इसका जवाब है उनकी पैतृक संपत्ति. अजय जडेजा, केएस रणजीतसिंहजी और केएस दुलीपसिंहजी के वशं से ताल्लुक रखते हैं. 

आईपीएल से भी जडेजा कमाते हैं पैसे 

अजय जडेजा आईपीएल में अपने आवाज से भी समां बांधते हैं. जिसके लिए उन्हें एक मोटी रकम प्राप्त होती है. रिपोर्ट के मुताबिक एक आईपीएल सीजन में वह कमेंट्री से करीब 2 से 3 करोड़ रुपये कमाते हैं.

अजय जडेजा का क्रिकेट करियर 

बात करें अजय जडेजा के क्रिकेट करियर के बारे में तो वह भारतीय टीम की तरफ से कुल 15 टेस्ट और 196 वनडे मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से टेस्ट की 24 पारियों में 26.18 की औसत से 576 रन निकले. 

वहीं वनडे की 179 पारियों में 37.47 की औसत से 5359 रन बनाने में कामयाब रहे. जडेजा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 शतक और 34 अर्धशतक दर्ज है.

यह भी पढ़ें- भारत के लिए 15 टेस्ट और 196 वनडे मैच खेलने वाला दिग्गज क्रिकेटर बना जामनगर शाही परिवार का उत्तराधिकारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Shoaib Akhtar: जसप्रीत बुमराह नहीं, अख्तर ने बताया कौन है विश्व क्रिकेट के तीन सबसे महान गेंदबाज
Ajay Jadeja: जामनगर का उत्तराधिकारी बनने के बाद विराट कोहली से भी अमीर हुए अजय जडेजा, संपत्ति जान पकड़ लेंगे माथा
Jasprit Bumrah vs  Glenn McGrath record comparison after 38 test match
Next Article
Jasprit Bumrah vs Glenn McGrath: किसमें कितना है दम, 38 टेस्ट के बाद किसका रिकॉर्ड है बेहतर, जानकर चौंक जाएंगे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com