विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2023

पाकिस्तान के Tribute Video से इमरान खान गायब, मचा बवाल, अब PCB ने दिया ऐसा Excuse, फैन्स को लग गई मिर्ची

PCB Imran Khan, अकरम के द्वारा एक्स किए जाने के बाद पीसीबी ने उस वीडियो को हटाकर दूसरा वीडियो शेयर किया जिसमें इमरान खान की भी तस्वीर भी शामिल थी. लेकिन दूसरा वीडियो जारी करते हुए पाकिस्तानी बोर्ड ने जो कैप्शन दिया है उसने एक बार फिर बवाल मचा दिया है

पाकिस्तान के Tribute Video से इमरान खान गायब, मचा बवाल, अब PCB ने दिया ऐसा Excuse, फैन्स को लग गई मिर्ची
अब PCB ने दिया ऐसा Excuse, फैन्स को लग गई मिर्ची

पीसीबी (PCB) ने 14 अगस्त को दो मिनट 21 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ क्षणों को दिखाया गया है, इसमें हालांकि इमरान  (Imran Khan PCB) का जिक्र नहीं किया गया है जिनकी अगुवाई में पाकिस्तान ने 31 साल पहले विश्वकप जीता था. विश्वकप (World Cup) की इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाले इमरान खान की तस्वीर न दिखाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर पीसीबी की खूब आलोचना हुई थी. यही नहीं वसीम अकरम (Wasim Akram) ने  पीसीबी को फटकार लगाई थी.

Imran Khan: पाकिस्तान के I-Day Tribute Video से इमरान खान गायब, भड़के पूर्व PCB चेयरमैन, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ShameOnPCB

अकरम ने एक्स ( पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,"श्रीलंका पहुंचने के लिए लंबी उड़ान के बाद जब मैंने पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास को लेकर महान इमरान खान के बिना जारी किए गए पीसीबी के वीडियो को देखा तो मुझे जिंदगी का सबसे बड़ा सदमा लगा...राजनीतिक मतभेद अलग चीज हैं लेकिन इमरान खान विश्व क्रिकेट के आइकन हैं और उन्होंने अपने समय में पाकिस्तान को मजबूत टीम बनाकर हमें रास्ता दिखाया था..पीसीबी को यह वीडियो हटा कर माफी मांगनी चाहिए."

अकरम के द्वारा एक्स किए जाने के बाद पीसीबी ने उस वीडियो को हटाकर दूसरा वीडियो शेयर किया जिसमें इमरान खान की भी तस्वीर भी शामिल थी. लेकिन दूसरा वीडियो जारी करते हुए पाकिस्तानी बोर्ड ने जो कैप्शन दिया है उसने एक बार फिर बवाल मचा दिया है. दरअसल, पुराने वीडियो को लेकर पीसीबी ने X पर लिखा,"पीसीबी ने CWC 2023 के लिए एक प्रचार अभियान शुरू किया है.. एक वीडियो जो 14 अगस्त 2023 को अपलोड किया गया था, उसकी लंबाई के कारण, वीडियो को छोटा करना पड़ा था और कुछ महत्वपूर्ण क्लिप गायब हो गए थे, इसे अब इस वीडियो के पूर्ण संस्करण में ठीक कर दिया गया है."

जैसे ही पीसीबी ने यह दूसरा वीडियो शेयर किया वैसे ही एक बार फिर पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स बोर्ड के इस एक्सक्यूज  से सहमत नहीं हैं और सोशल मीडिया पर क्लास लगा रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: