
Aus Vs Ind 2nd test: बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) मैच को जीतकर भारत ने सीरीज 1-1 की बराबरी कर ली, रहाणे (Ajinkya Rahane) को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 200 रन पर आउट हो गई जिसके कारण भारत को 70 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे भारत ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने बुरी तरह फ्लॉप रहे जिसके कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 32 साल बाद अपने एक शर्मनाक रिकॉ़र्ड को दोहरा दिया. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज दोनों पारियों में नाकाम रहे और एक भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं जमा पाया.
Aus Vs Ind: जसप्रीत बुमराह का टेस्ट क्रिकेट में बड़ा करिश्मा, तोड़ दिया कपिल देव का रिकॉर्ड
32 साल बाद ऐसा हुआ जब अपनी धरती पर खेले गए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना पाया. इससे पहले यह अनचाहा कारनामा 1988 में हुआ था जब वेस्टइंडीज के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया का एक भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा पाया था.
दूसरे टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket) ने 195 रन बनाए थे जिसमें सर्वाधिक स्कोर मार्नस लाबुशाने का (48) रन रहा था, वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 200 पर ऑलआउट हो गई थी. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन की पारी कैमरन ग्रीन (45) ने खेली थी.
टेस्ट क्रिकेट में 199 रन पर आउट होने वाले 11वें बल्लेबाज बने फाफ डु प्लेसिस, देखें पूरी लिस्ट
The last time before this Test when Australia didn't have a fifty-plus score in a home Test was against West Indies at MCG in 1988/89.#AUSvIND
— Umang Pabari (@UPStatsman) December 29, 2020
गौरतलब है कि पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम केवल 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी, जिसके कारण भारतीय टीम की काफी 'बेइज्जती' सोशल मीडिया पर हुई थी. अब दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 32 साल पहले के अनचाहे कारनामें को दोहरा खुद की 'फजीहत' कर डाली है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं