अफ़ग़ानिस्तान बनाम पाकिस्तान लेटेस्ट स्कोर9.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं| 65/5 अफगानिस्तान| 9.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया| 9.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| 9.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल यहाँ पर आती हुई| कवर्स की दिशा में खेला लेकिन गैप नहीं मिला| 9.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला| अगले बल्लेबाज़ कौन? कप्तान नबी आये हैं... 9.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट फखर जमान बोल्ड इमाद वसीम| सॉफ्ट डिसमिसल!! एक और झटका अफगानिस्तान को लगता हुआ यहाँ पर| 15 रन बनाकर जानत भी लौटे पवेलियन| दूसरी सफलता इमाद के खाते में गई| एक बड़ा शॉट लगाने गए थे बल्लेबाज़ लेकिन मिस टाइम हुए| हवा में खिल गई गेंद जहाँ से कैच को लपका गया| अफगानिस्तान पूरी तरह से अपनी ले खोटी हुई| 64/5 अफगानिस्तान| 8.6 ओवर (4 रन) चौका! एक भरसक प्रयास फील्डर द्वारा लेकिन गेंद को रोक दिया गया| लेग साइड पर डाली गई गेंद को पुल कर दिया था जहाँ से गेंद को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन असफल रहे फील्डर| 8.5 ओवर (0 रन) स्वीप किया इस गेंद को लेग साइड पर जहाँ से फील्डर ने इसे रोक दिया| 8.4 ओवर (0 रन) इस बार समझदारी के साथ गेंद को ऑफ़ साइड पर डिफेंड किया| कोई रन नहीं| 8.3 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री हासिल करने के लिए कलात्मक शॉट! बल्लेबाज़ ने फुल टॉस को परखा और रिवर्स स्वीप करते हुए थर्ड मैन से चौका बटोरा| 8.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| 8.1 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए| 7.6 ओवर (2 रन) दुग्गी के साथ हुई ओवर की समाप्ति| फ़ें लेग बाउंड्री पर एक भरसक प्रयास ने चौका बचाया| दो ही रन मिले| 7.5 ओवर (1 रन) इस बार सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया| 7.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया| 7.3 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!! बैक फुट से फाइन लेग पर फ्लिक करते हुए एक रन लिया| 7.2 ओवर (0 रन) इस बार पॉइंट की दिशा में खेला| फील्डर वहां तैनात, कोई रन नहीं हुआ| 7.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला| 6.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऑफ़ साइड पर इस गेंद को काफी लेट खेला लेकिन गैप नहीं हासिल कर पाए| कोई रन नहीं| 51/4 अफगानिस्तान| 6.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर आती हुई, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका| 6.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए| 6.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया| 6.2 ओवर (2 रन) बेहतरीन फील्डिंग पॉइंट बाउंड्री पर| कट करते हुए बल्लेबाज़ ने दो रन हासिल किये| 6.1 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया| 5.6 ओवर (4 रन) चौका! अच्छा कट शॉट खेला! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया और बाउंड्री हासिल की| हालांकि पॉइंट फील्डर ने वहां पर हाथ लगाकर उसे रोकना चाहा लेकिन असफल हुए और चौका मिल गया| 6 के बाद 49/4 अफगानिस्तान| 5.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| 5.4 ओवर (1 रन) 1 रन, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया| 5.3 ओवर (0 रन) डॉट बॉल, फ्री हिट पर रन नहीं दिए बल्लेबाज़ ने यहाँ पर| बेहतरीन यॉर्कर डाला जिसपर बल्लेबाज़ कुछ नहीं कर सके| कोई रन नहीं हुआ| 5.3 ओवर (1 रन) अच्छे टप्पे से तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया| ओह ये तो नो बॉल हो गई| 5.2 ओवर (4 रन) चौका!! दिशा से भटके और बल्लेबाज़ ने दशा खराब कर दी| फाइन लेग ऊपर रखकर आप पैरों पर गेंद नहीं डाल सकते| अगर डालेंगे तो ऐसे ही फ्लिक शॉट्स पर चौके खाते जायेंगे| नजीबुल्लाह जाद्रान अब उतरेंगे... Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com5.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! चौथा झटका यहाँ पर अफानिस्तान टीम को लगता हुआ| हसन अली को पहली ही गेंद पर मिली विकेट| रहमानुल्लाह गुरबाज 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को पुल शॉट लगाने गए| बॉल उछाल के साथ बल्ले पर आई और स्टीकर के पास लगाकर गेंद लॉन्ग ऑन की ओर हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद बाबर आज़म जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 39/4 अफगानिस्तान| मैच रिपोर्टअफ़ग़ानिस्तान बनाम पाकिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटAfghanistanPakistanDubai International Cricket Stadium DubaiICC T20 World Cup 2021Afghanistan vs Pakistan 10/29/2021 afpk10292021204835Cricketटिप्पणियांवर्ल्ड कप फ़ाइनल में बंद कर दिया टीवी, तो शख्स ने बेटे का ही मोबाइल चार्जर से घोंट दिया गलावर्ल्ड कप फ़ाइनल में बंद कर दिया टीवी, तो शख्स ने बेटे का ही मोबाइल चार्जर से घोंट दिया गलाअन्य खबरेंचंद मिनटों में मोतियों से चमकने लगेंगे दांत, बस नमक में इस चीज को मिलाकर दांतों पर लगा लीजिए, पीले दांत होंगे गायबनारियल तेल में मिलाकर लगाएंगे ये चीजें तो झुर्रियां होने लगेंगी कम, चेहरा बेदाग भी दिखने लगेगा क्या आपके नाखून बहुत जल्दी जाते हैं टूट तो शरीर में हो गई इस विटामिन की कमीसुष्मिता सेन की बड़ी बेटी रेने का हुआ मेकओवर, स्टाइल और लुक्स में कर दिया मिस यूनिवर्स को फेल, लोग बोले- पहचानना मुश्किलदंगल की छोटी बबीता फोगाट का हुआ ट्रांसफॉर्मेशन, बड़ी हुई तो पहचान नहीं पाए फैन्स, बोले- सारा-कियारा से भी खूबसूरत