विज्ञापन
Story ProgressBack

भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

अफ़ग़ानिस्तान और भारत के बीच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Read Time: 12 mins
भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|

14.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|

14.4 ओवर (1 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बर्बाद हो गया!! बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़ यहाँ पर| लेग बाई के रूप में एक रन आ गया है|

14.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे लीव कर दिया| अम्पायर ने वाइड का इशारा किया है| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|

14.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! कड़क पुल शॉट, पीछे फील्डर था लेकिन उससे काफी दूर रहकर सीमा रेखा के पार निकल गई बॉल| तेज़ गति से शरीर पर डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में लेकर घूम गए थे बल्लेबाज़ और छह रन बटोरा| इस मोमेंटम को आगे लेकर जाना चाहेंगे दोनों बल्लेबाज़|

14.2 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!! शॉर्ट पिच गेंद| बल्लेबाज़ उसे परख नहीं सके| हेलमेट को लगकर कीपर की तरफ हवा में गई| जबतक पन्त उसे फील्ड करते तब तक बल्लेबाजों ने भागकर एक रन चुरा लिया है|

14.1 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर पड़कर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से ऑफ़ साइड पर खेला| फील्डर वहां तैनात, रन का मौका नहीं बन पाया|

13.6 ओवर (1 रन) ऑफ़ ड्राइव और सिंगल हासिल हो जाएगा| अब 36 गेंदों पर 91 रनों की दरकार है| ऊपर से टर्न हुई गेंद को नबी ने लॉन्ग ऑफ़ की तरफ ड्राइव कर दिया और डीप से एक रन हासिल किया है|

13.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! शरीर पर आई गेंद को बल्लेबाज़ ने टर्न के साथ लेग साइड पर खेला| गैप मिला जहाँ से एक रन हासिल हो गया|

13.4 ओवर (1 रन) इस बार टर्न होकर बाहर की तरफ गई गेंद| कट शॉट पॉइंट बाउंड्री की तरफ लगाया और डीप से एक रन हासिल हुआ|

13.3 ओवर (1 रन) सिंगल से इस बार काम चलाया है| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल बटोर लिया|

13.2 ओवर (2 रन) दुग्गी!! पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| फील्डर गेंद से दूर थे जिसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया|

13.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! ऑफ़ स्टम्प लाइन की गेंद| बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए डीप से एक रन हासिल किया|

12.6 ओवर (0 रन) ओह!! शार्प टर्न!! प्ले एंड मिस!! ये गेंद घूमी और बल्लेबाज़ को पूरी तरह से छकाती हुई कीपर के दस्तानों में अपना घर बना गई| एक अच्छा टेक विकेट कीपर द्वारा देखने को मिला है| 42 गेंद पर 98 रन की दरकार है|

12.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! सीधे बल्ले से सामने की तरफ शॉट खेला| लॉन्ग ऑन की तरफ गई गेंद जहाँ से एक रन हासिल हो गया|

12.4 ओवर (0 रन) इस बार कवर ड्राइव किया गया लेकिन तीस गज के घेरे के अंदर गेंद को फील्ड कर लिया गया|

12.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस बार ऑफ़ साइड पर हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा है|

12.2 ओवर (6 रन) छक्का! ये बॉल तो लेग साइड की तरफ सीमा रेखा पार कर गई| बल्लेबाज़ ने गेंद की लम्बाई को भांपा और स्लॉग स्वीप करते हुए उसे मैदान के बाहर भेजा|

12.2 ओवर (1 रन) वाइड! एक अतिरिक्त गेंद और रन यहाँ पर आता हुआ|

12.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! इस बार आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

11.6 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

11.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई छोटी गेंद| बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया है|

11.4 ओवर (0 रन) अरे वाह!!! पड़कर काँटा बदला गेंद ने और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| बाहरी किनारे को छोड़ती हुई कीपर के दस्तानों में प्रस्थान कर गई गेंद|

11.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक रन निकाला|

11.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर एक रन लिया|

मोहम्मद नबी बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए हैं...

11.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट अक्षर पटेल बोल्ड रवींद्र जडेजा| एक और विकेट का पतन हुआ| अफगानिस्तान की आधी टीम अब पवेलियन की तरफ लौट गई है| अजमतुल्लाह ओमरज़ाई 26 के स्कोर पर वापिस लौट गए हैं| जड्डू के खाते में गई बड़ी सफलता| विकेट लाइन से टर्न होकर बाहर की तरफ निकली गेंद| बल्लेबाज़ उसपर आड़े बल्ले से शॉट लगाने गए| मिस टाइम हुआ, हवा में खिल गई गेंद| लॉन्ग ऑन की तरफ फील्डर उसके नीचे आये और एक आसान सा कैच पकड़ा गया| 71/5 अफगानिस्तान|

10.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| इस बार आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|

10.5 ओवर (4 रन) चौका!! लेग बाई के रूप में रन आता हुआ!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का मन बनाया| बल्ले पर नहीं आई गेंद और पैड्स को लगकर कीपर के बाँए ओर से गई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए|

10.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर खेलकर एक रन लिया|

10.3 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

नजीबुल्लाह जादरान बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए हैं...

10.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट ऋषभ पंत बोल्ड कुलदीप यादव| ड्रिंक्स ब्रेक के बाद भारत को मिला ब्रेक थ्रू| कुलदीप यादव ने 44 रनों की बहुमूल्य साझेदारी का अंत कर दिया| गुलबदीन नैब 17 रन बनाकर वापिस लौट गए हैं| ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर की फुल गेंद| बल्लेबाज़ को अपनी फ्लाईट से चकमा दे दिया| गुलबदीन उसपर सामने की तरफ शॉट लगाने गए| वहां से टर्न हुई और दूर से ही खेल बैठे इस वजह से बल्ले का आउट साइड एज लेकर पॉइंट की तरफ हवा में खिल गई गेंद| पन्त ने उस कैच का कॉल किया और पॉइंट की तरफ जाते हुए उसे लपक लिया| 67/4 अफगानिस्तान, लक्ष्य से 115 रन दूर|

10.1 ओवर (1 रन) विकेट लाइन से टर्न होकर बाहर गई गेंद| अजमतुल्लाह ने उसे सामने की तरफ खेला| डीप में गई गेंद जिसे फील्ड किया गया| एक ही रन का मौका बन पाया|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
South Africa vs India, Final: इंग्लिश पूर्व स्पिनर मोंटी पनसेर ने फाइनल से पहले कोहली को लेकर कर दी यह "विराट" भविष्यवाणी
भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
Naveen ul haq Cryptic Instagram Post Goes Viral Afghanistan vs Australia
Next Article
ऑस्ट्रेलिया को रौंदने के बाद नवीन उल हक का वायरल हुआ 2 शब्दों वाला पोस्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;