AFG vs NZ Test Match: अफगानिस्तान अपना पहला टेस्ट सोमवार को ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड पर खेला जाना है. खबर तक गीले मैदान की वजह से खेल नहीं शुरू हो पाया है. इससे पहले वह देहरादून, लखनऊ और अबू धाबी में अपने घरेलू टेस्ट मैच खेल चुका है. शाहिदी ने भविष्य के मैचों के लिए परिस्थितियों को बेहतर ढंग से समझने के लिए भारत में एक डिज़ाइन किए गए टेस्ट स्थल की वकालत की थी.
स्पोर्ट्स तक के रिपोर्ट के अनुसार ये खबर सामने आ रही है की ग्रेटर नोएडा स्टेडियम और उसकी वयवस्था को लेकर अफगानिस्तान टीम के अधिकारी ने बड़ा बयान दे दिया है जी हां स्पोर्ट्स तक से खास बातचीत के दौरान अफगानिस्तान के अधिकारी ने बताया की उनके खिलाड़ी यहाँ पर खाना से लेकर ट्रेनिंग के लिए सुविधा तक किसी चीज़ से खुश नहीं हैं.
शाहिदी ने मुकाबले से पहले कहा था
"अगर आप देखें, तो भारत हमारा घर है और जब हम टीमों की मेजबानी करते हैं, तो दूसरे देश हमसे ज़्यादा क्रिकेट खेलते हैं. इसलिए उम्मीद है कि हमें भारत में एक अच्छा स्थल मिलेगा और हम उसी पर टिके रहेंगे. अगर हम एक ही स्थल पर टिके रहते हैं, तो यह हमारे लिए ज़्यादा कारगर होगा," शाहिदी ने कहा
एक और बात, अगर आप हमारे खिलाड़ियों को देखें, तो उनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड है क्योंकि हम अपने मैदानों (अफ़गानिस्तान में) पर खेलते हैं. हम अपनी परिस्थितियों को अच्छी तरह से जानते हैं. इसलिए उम्मीद है कि भविष्य में ऐसा समय आएगा जब टीमें अफ़गानिस्तान आएंगी. तब हमारा औसत अभी से भी ज़्यादा होगा और उम्मीद है कि हमारा क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई भारत में हमारे लिए एक अच्छा स्थल देगा और हम एक ही स्थल पर काफ़ी क्रिकेट खेलेंगे,"
अफ़गानिस्तान ने छह वर्षों में नौ टेस्ट मैच खेले हैं। हालाँकि उन्हें मौजूदा एफटीपी (2023-2027) में 22 टेस्ट खेलने हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही शीर्ष टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ हैं. इस चक्र में अब तक, अफ़गानिस्तान ने बांग्लादेश, श्रीलंका और आयरलैंड का सामना किया है, और न्यूज़ीलैंड मैच के बाद ज़िम्बाब्वे (छह), आयरलैंड (तीन), भारत (एक), ऑस्ट्रेलिया (एक) और वेस्टइंडीज (एक) के खिलाफ़ मैच होने हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं