विज्ञापन

AFG vs ENG: अफगानिस्तान ने किया उलटफेर, रोमांच मुकाबले में 8 रन से दर्ज की जीत, सेमीफाइनल से बंध गया इंग्लैंड का बोरिया बिस्तर

ICC Champions Trophy 2025, Afghanistan beat England: अफगानिस्तान ने एक रोमांचक मुकाबले में बुधवार को इंग्लैंड को आठ रन से हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया.

AFG vs ENG: अफगानिस्तान ने किया उलटफेर, रोमांच मुकाबले में 8 रन से दर्ज की जीत, सेमीफाइनल से बंध गया इंग्लैंड का बोरिया बिस्तर
Afghanistan beat England by 8 Runs: अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रन से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी से किया बाहर

ICC Champions Trophy 2025, Afghanistan beat England: इब्राहिम जदरान के 177 रन और तेज गेंदबाज अजमतुल्लाह उमरजइ के पांच विकेट की मदद से अफगानिस्तान ने एक रोमांचक मुकाबले में बुधवार को इंग्लैंड को आठ रन से हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया. इंग्लैंड की टीम दो मैच हार चुकी है और अब उसे ग्रुप बी के आखिरी लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका से खेलना है जिसके आस्ट्रेलिया के बराबर तीन अंक हैं. अफगानिस्तान के अब दो अंक है और उसे अगले दौर में पहुंचने के लिये आखिरी ग्रुप मैच में आस्ट्रेलिया को हराना होगा.

जो रूट की शतकीय पारी गई बेकार

अफगानिस्तान से जीत के लिए मिले 326 रन के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने दो विकेट 30 रन पर गंवा दिए. उमरजइ ने 58 रन देकर पांच अहम विकेट लिये और एक गेंद बाकी रहते इंग्लैंड की पूरी टीम 317 रन पर आउट हो गई. जो रूट ने 111 गेंद में 120 रन बनाए जिसमें 11 चौके और एक छक्का था. उन्होंने बेन डकेट (38) के साथ तीसरे विकेट के लिये 68 रन की और कप्तान जोस बटलर के साथ पांचवें विकेट के लिये 83 रन की साझेदारी की.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: PTI

डकेट और बटलर के जल्दी आउट होने का खामियाजा इंग्लैंड को भुगतना पड़ा क्योंकि रूट एक छोर पर अकेले पड़ गए थे. रूट ने काफी संयम के साथ बल्लेबाजी की और जोखिम लेने से बचते रहे. उन्होंने राशिद खान की गेंद पर एक रन लेकर 17वां एक दिवसीय शतक पूरा किया. वह उमरजइ की गेंद पर विकेट के पीछे रहमानुल्लाह गुरबाज को कैच देकर लौटे. जैमी ओवरटन ने 28 गेंद में 32 रन बनाकर जीत की उम्मीदें कायम रखी थी लेकिन उमरजइ ने उन्हें भी रवाना कर दिया.

जदरान ने खेली 177 रनों की ऐतिहासिक पारी

इससे पहले सलामी बल्लेबाज जदरान के 177 रन की मदद से अफगानिस्तान ने सात विकेट पर 325 रन बनाए. जदरान ने 146 गेंद की अपनी पारी में 14 चौके और छह छक्के जड़े. 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: PTI

कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने उनका पूरा साथ निभाते हुए 67 गेंद में 40 रन बनाये और चौथे विकेट की साझेदारी में 103 रन भी जोड़े.  अजमतुल्लाह उमरजइ ने 31 गेंद में 41 रन बनाये और पांचवें विकेट के लिये 72 रन की साझेदारी की. बाद में जदरान ने मोहम्मद नबी के साथ छठे विकेट के लिए 111 रन जोड़े. नबी ने 24 गेंद में 40 रन बनाए.

जोफ्रा आर्चर का दिखा जलवा

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन पहले दस ओवर में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने उन्हें दबाव में रखा. आर्चर ने 64 रन देकर तीन विकेट लिए. रहमतुल्लाह गुरबाज उनका पहला शिकार बने. वहीं सेदिकुल्लाह अतल को उन्होंने एलबीडब्ल्यू आउट किया और रहमत शाह ने स्क्वेयर लेग पर आदिल रशीद को कैच थमाया. अफगानिस्तान ने पावरप्ले के भीतर तीन विकेट 37 रन पर गंवा दिए.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: PTI

इसके बाद जदरान और शाहिदी ने पारी को संभाला. जदरान ने पहला पचासा 65 गेंद में पूरा करने के बाद जैमी ओवरटन को लगातार दो चौके लगाकर दबाव कम किया. दूसरी ओर लेग स्पिनर रशीद को रिवर्स स्वीप लगाने के प्रयास में शाहिदी बोल्ड हो गए. इसके बाद जदरान ने उमरजइ के साथ रनगति को आगे बढाया. इंग्लैंड को तेज गेंदबाज मार्क वुड की घुटने की चोट से भी जूझना पड़ा जो आठ ओवर ही डाल सके.

आखिरी तक डटे रहे जदरान

जदरान ने वनडे क्रिकेट में छठा शतक 106 गेंद में पूरा किया. उन्होंने ओवरटन के एक ओवर में एक छक्का और दो चौके लगाए. उमरजइ के आउट होने के बाद भी 23 वर्ष के इस बल्लेबाज ने आर्चर को एक छक्का और तीन चौके जड़कर अपने कैरियर में दूसरी बार 150 पार का स्कोर बनाया. अनुभवी नबी के साथ उन्होंने तेजी से रन बनाए और छठे विकेट के लिये 11 रन प्रति ओवर से साझेदारी की. इंग्लैंड ने आखिरी दस ओवरों में 113 रन दे डाले. जदरान आखिरी ओवर में लियाम लिविंगस्टोन की गेंद पर आउट हुए.

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: हर्शल गिब्स की भविष्यवाणी, बताया इन दो टीमों के बीच होगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल

यह भी पढ़ें: AFG vs ENG: अफगानिस्तान ने उलटफेर कर बदला सेमीफाइनल का पूरा समीकरण, ये तीन टीमें रेस में, ऐसा है पूरा गणित

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: