विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2013

एडिडास ने महेला जयवर्धने को बनाया ब्रांड एथलीट

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
स्पोर्ट्स पोशाकों की विश्वस्तरीय जर्मनी की कम्पनी एडिडास ने बुधवार को दिल्ली डेयडेविल्स के कप्तान महेला जयवर्धने को अपना ब्रांड एथलीट नियुक्त किया।
नई दिल्ली: स्पोर्ट्स पोशाकों की विश्वस्तरीय जर्मनी की कम्पनी एडिडास ने बुधवार को दिल्ली डेयडेविल्स के कप्तान महेला जयवर्धने को अपना ब्रांड एथलीट नियुक्त किया।

अब महेला एडिडास के कम्पनी चिह्न की पहचान बन चुके तीन लाइनों वाली पोशाकें ही धारण करेंगे।

इस समझौते से पहले श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला और एडिडास के बीच आईपीएल के मौजूदा संस्करण के लिए डिजिटल और रिटेल अभियान के लिए साझेदारी हो चुकी है। नई साझेदारी के तहत महेला एडिडास द्वारा इस गर्मी के लिए लांच किए गए नए वस्त्र डिजाइन 'क्लाइमा कूल' का विज्ञापन करेंगे।

एडिडास द्वारा इससे पहले बनाए गए ब्रांड एम्बेसडरों की सूची में सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, कीरन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो और लासिथ मलिंगा के बाद महेला का नाम भी जुड़ गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महेला जयवर्धने, एथलीट, एडिडास, Mahela Jaiwardhane, Athlete, Adidas