Abhishek Sharma Completed His T20I Century In 37 Balls: अभिषेक शर्मा ने इतिहास रच दिया है. वह भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. पहले स्थान पर रोहित शर्मा का नाम आता है. जिन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए महज 35 गेंदों में शतक पूरा किया था. अब उनके बाद अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों में सैकड़ा जड़ा है. तीसरे स्थान पर संजू सैमसन का नाम आता है. सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ 40 गेंदों में शतक पूरा किया था.
भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले पांच बल्लेबाज
35 गेंद - रोहित शर्मा - बनाम श्रीलंका
37 गेंद - अभिषेक शर्मा - बनाम इंग्लैंड
40 गेंद - संजू सैमसन - बनाम बांग्लादेश
41 गेंद - तिलक वर्मा - बनाम दक्षिण अफ्रीका
45 गेंद - सूर्यकुमार यादव - बनाम श्रीलंका
⚡️💨 💯 Abhishek Sharma!pic.twitter.com/Kg2L2kdXW2
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 2, 2025
साहिल चौहान के नाम दर्ज है खास रिकॉर्ड
टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का खास कारनामा एस्टोनिया के बल्लेबाज साहिल चौहान के नाम दर्ज है. उन्होंने साइप्रस के खिलाफ 2024 में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए महज 27 गेंदों में शतक जड़ दिया था. तब से अबतक टी20 में सबसे तेज शतक लगाने का खास कारनामा उन्हीं के नाम दर्ज है.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले पांच बल्लेबाज
27 गेंद - साहिल चौहान (एस्टोनिया) - बनाम साइप्रस - 2024
33 गेंद - जान निकोल लोफ्टी-ईटन (नामीबिया) - बनाम नेपाल - 2024
33 गेंद - सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे) - बनाम गाम्बिया - 2024
34 गेंद - कुशल मल्ला (नेपाल) - बनाम मंगोलिया - 2023
35 गेंद - डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका) - बनाम बांग्लादेश - 2017
पांचवें टी20 मुकाबले में 118 रन बनाने में कामयाब रहे अभिषेक शर्मा
बात करें आखिरी मुकाबले में अभिषेक शर्मा के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 54 गेंदों का सामना किया. इस बीच 250.00 की स्ट्राइक रेट से 135 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और 13 बेहतरीन छक्के निकले. जिसके बदौलत मुंबई में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाने में कामयाब हुई है.
यह भी पढ़ें- Sanju Samson: संजू सैमसन ने जोफ्रा आर्चर के पहले ही गेंद पर छक्का लगाकर सनसनीखेज रिकॉर्ड किया अपने नाम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं