दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने कहा कि वह अगले साल रॉयल चैलेंजर्स (RCB) टीम के साथ किसी ना किसी रूप में आईपीएल में जरूर लौटेंगे डिविलियर्स आरसीबी (RCB) का अभिन्न अंग रहे हैं . उन्होंने पिछले साल क्रिकेट के तमाम प्रारूपों को अलविदा कह दिया. आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस महीने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि डिविलियर्स अगले साल किसी नयी भूमिका में आरसीबी के साथ होंगे .
यह पढें- उमरान के भारतीय टीम में शामिल होने पर पूर्व चयनकर्ता का बड़ा बयान, 'उसपर दबाव न बनाए जाए'
Inshaallah Returning Next Year.❤
— Drx Khan مصدق خان🇮🇳 (@MKhan76755452) May 24, 2022
Duo King 👑 Mr 360#ABdeVilliers #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/MHK3Wmb90y
डिविलियर्स ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा,‘‘ मुझे खुशी है कि विराट ने इसकी पुष्टि कर दी . ईमानदारी से कहूं तो अभी कुछ तय नहीं किया है . मैं अगले साल आईपीएल में जरूर लौटूंगा . किस भूमिका में यह नहीं पता लेकिन मुझे उसकी कमी महसूस हो रही है.''उन्होंने कहा ,‘‘ सुना है कि कुछ मैच बेंगलोर में हो सकते हैं .मैं अपने दूसरे घर लौटना चाहूंगा और फिर से खचाखच भरे चिन्नास्वामी स्टेडियम को देखना चाहूंगा . मुझे वापसी का इंतजार है .'' डिविलियर्स ने आरसीबी के लिये 39 . 71 की औसत से तीन शतक और 40 अर्धशतक समेत 5162 रन बनाये हैं .
Csk.... Dhoni fan🥺🔥
— AB De Fans Trends™ (@AbdeFansTrends) May 15, 2022
Love towards ab is just amazing......beyond nation, boundries, franchise 🥺♥️@ABdeVilliers17 #AbDeVilliers #ABD #MR360 pic.twitter.com/X38IC1CU3a
यह भी पढ़ें- उमरान के भारतीय टीम में शामिल होने पर पूर्व चयनकर्ता का बड़ा बयान, 'उसपर दबाव न बनाए जाए'
अब ऐसे में हो सकता है कि वे खिलाड़ी के रूप में नहीं तो कोचिंग स्टॉफ का हिस्सा हो सकते हैं या फिर एक कॉमेंटेटर के रूप में भी दिखाई दे सकते हैं. अब अगर एबी आरसीबी की टीम के साथ जुड़ेंगे तो फैंस को निश्चित रूप से अच्छा लगेगा. एबी डिविलियर्स के अगर आईपीएल करियर पर एक नजर डालें तो अभी तक उन्होंने 184 मैचों में 5162 रन बनाए हैं. आईपीएल में इनके नाम तीन अर्धशतक हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं