विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2015

सर विवियन रिचर्ड्स के बराबर खड़े हो गए एबी डिविलियर्स

नई दिल्‍ली : दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान कमाल के प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। पिछले दो साल से वो ज़बरदस्त फ़ॉर्म में हैं। आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग लिस्ट में उनका नाम टेस्ट और वनडे दोनों ही फ़ॉर्म में सबसे ऊपर के दस खिलाड़ियों में शामिल हो गया है। ये कारनामा इससे पहले सिर्फ़ कैरीबियाई सुपर स्टार क्रिकेटर सर रिचर्ड्स ने किया था।

एबी डिविलियर्स ने वर्ल्ड कप के दौरान सेमीफ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 65 रनों की पारी खेली और अपने करियर में बेहतरीन 902 अंक हासिल कर दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज़ बन गए। एबी डिविलियर्स ने दक्षिण अफ़्रीकी टीम की कप्तानी करते हुए अपनी टीम को पहली बार सेमीफ़ाइनल तक का सफ़र करवाया।

वर्ल्ड कप के 8 मैचों में उन्होंने 96.4 के औसत और 144.3 के स्ट्राइक रेट से 1 शतक और 3 अर्द्धशतक लगाए। इस दौरान उन्होंने सर्वाधिक 162* रनों के साथ खेलते हुए कुल 482 रन जोड़े। डिविलियर्स से ज़्यादा रन वर्ल्ड कप में सिर्फ़ मार्टिन गुप्तिल (547 रन) और कुमार संगाकारा (541 रन) ने बनाये।

डिविलियर्स टेस्ट में 908 अंकों के साथ कुमार संगाकारा (909 अंक) के बाद दूसरे और वनडे में 902 अंकों के साथ पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। आईसीसी की ऑल टाइम टॉप टेन बल्लेबाज़ों की लिस्ट में ज़ाहिर तौर पर सर रिचर्ड्स (935 अंक) सबसे आगे हैं। विव रिचर्ड्स के बाद ज़हीर अब्बास (931 अंक), ग्रेग चैपल (921 अंक), डेविड गावर (919 अंक), डीन जोन्स (918 अंक), जावेद मिंयादाद (910 अंक) और ब्रायन लारा (908 अंक) आते हैं और उनके बाद आठवें नंबर पर एबी डीविलियर्स (902 अंक) अपनी जगह बनाते दिख रहे हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (887 अंक) 14वें और विराट कोहली 15वें नंबर (886 अंक) पर हैं।

लेकिन टेस्ट रैंकिंग की लिस्ट में विव रिचर्ड्स सर डॉन ब्रैडमैन (961 अंक), इंग्लैंड के सर लेन हट्टन (945 अंक), इंग्लैंड के ही सर जैक हॉब्स (942 अंक), पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग (942 अंक), इंग्लैंड के पीटर मे (941 अंक), के बाद छठे नंबर पर मौजूद हैं। वैसे छठे नंबर पर रिचर्ड्स के साथ वेस्ट इंडीज़ के ही सर क्लाइड वॉलकॉट और सर गैरी सोबर्स (938 अंक) भी मौजूद हैं।

इस लिस्ट में एबी डिविलियर्स दसवें नबंर पर 935 अंकों के साथ टिक गए हैं। डिविलियर्स का कारनामा कितना बड़ा है ये भारत के पांच बेहतरीन बल्लेबाज़ों की रैंकिंग से भी समझा जा सकता है। टेस्ट मैचों में अबतक के बेहतरीन बल्लेबाज़ों की लिस्ट में सुनील गावस्कर 21वें, सचिन तेंदुलकर 29वें, राहुल द्रविड़ 33वें, गौतम गंभीर 36वें और गुंडप्पा विश्वनाथ 55वें नंबर पर हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सर विवियन रिचर्ड्स, एबी डिविलियर्स, दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान, आईसीसी, रैंकिंग, AB De Villiers, Sir Vivian Richards, ICC Ranking
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com