Aakash Chopra big Statement on Yuzvendra Chahal: भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम को लेकर बात की है. पूर्व ओपनर ने चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में युजवेंद्र चहल के शामिल न किए जाने पर अपनी राय दी है और माना है कि चहल का करियर बीसीसीआई ने तबाह कर दिया है. अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने चहल के चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल न किए जाने पर अपनी हैरानी जताई है. पूर्व भारतीय ओपनर ने सीधे तौर पर माना है कि चहल का करियर "खत्म" हो चुका है.चहल के टीम में शामिल ने किए जाने पर अपनी राय देते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, " लेग स्पिनर के आंकड़े तब भी प्रभावशाली थे जब उन्हें दो साल पहले वनडे से बाहर कर दिया गया था."
बता दें कि चहल हाल ही में अपनी वाइफ धनश्री वर्मा से कथित अलगाव को लेकर चर्चा में रहे हैं, और जिसके चलते उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2024/25 में हिस्सा नहीं लिया.
आकाश ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "युजवेंद्र चहल पूरी तरह से खत्म हो चुके हैं. उनकी फाइल बंद कर दी गई है. मुझे नहीं पता कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, यह एक दिलचस्प मामला है. उन्होंने आखिरी बार जनवरी 2023 में खेला था. इसलिए टीम से बाहर हुए उन्हें दो साल हो गए हैं. उनके आंकड़े भी बहुत अच्छे हैं. उन्होंने बहुत सारे विकेट लिए हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन फिर भी टीम में न चुना जाना इस बात का इशारा है कि चयनकर्ता अब उनके बारे में सोच नहीं रहे हैं."
चहल के वनडे करियर की बात करें तो इस लेग स्पिनर ने 72 वनडे मैचों में 121 विकेट चटकाए हैं, लेकिन अगस्त 2023 के बाद से किसी भी फ़ॉर्मेट में भारत के लिए नहीं खेले हैं. कलाई के स्पिनर ने विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024/25 में हिस्सा नहीं लिया था. चोपड़ा ने कहा कि " दो साल तक नहीं खेलने का मतलब है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम के लिए कभी दावेदार नहीं थे. चूंकि चहल की फ़ाइल को बंद हुए दो साल हो चुके हैं, इसलिए यहां युज़ी के लिए भी कोई जगह नहीं है क्योंकि जैसे ही आप अचानक उन्हें चुनते हैं, इसे एक पीछे की ओर जाने वाला कदम माना जाता."
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर के रूप में चार स्पिन-गेंदबाजी विकल्प चुने. चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है. भारतीय टीम अपना पहला मैच चैंपियंस ट्रॉफी में 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं