Aakash Chopra on Ajit Agarkar's Role: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ( Ajit Agarkar) को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को सीनियर चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया. अगरकर इससे पहले दिन में अशोक मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सामने वर्चुअल साक्षात्कार में शामिल हुए, जिसकी सिफारिश पर बीसीसीआई ने यह फैसला किया. अगरकर के चयन समिति में शामिल होने के बाद सबसे पहला काम उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए टी-20 टीम का चयन किया है. अब बतौर चयनकर्ता अगरकर के सामने कई चुनौती हैं. खासकर विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma Virat Kohli Future) के फ्यूचर के लिए वो क्या प्लान करते हैं, साथ ही अगरकर के नेतृत्व में विश्व कप के लिए भी टीम का चयन किया जाएगा. वहीं, भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर के तौर पर कार्यरत आकाश चोपड़ा ने अगरकर को लेकर अपनी बात सामने रखी है.
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने अगरकर के सामने ऐसे सवाल खड़े किए हैं जिसको लेकर उन्हें आगे बढ़ना होगा और उसका समाधान निकालना होगा.
पूर्व क्रिकेटर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि "अगरकर को अब ये देखना होगा कि कैसे वो नए-नए प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को टीम में लाते हैं. टी20 में विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों का भविष्य क्या है. अगरकर को इस बारे में फैसला करना होगा".
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, "ईमानदारी से कहूं तो कठिन फैसले लेने होंगे.. मैं ऐसा क्यों कह रहा हूँ? 2023 के बाद रोहित शर्मा कप्तान रहेंगे या नहीं? टी20 खिलाड़ियों के रूप में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल का भविष्य क्या है यह एक ऐसा निर्णय है जिसे पिछले चयनकर्ताओं ने निश्चित रूप से लिया है, लेकिन आप इसके साथ कैसे आगे बढ़ेंगे? यह देखने वाली बात होगी."
पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि "अगरकर के सामने कई चुनौतियां हैं. आप सीनियर खिलाड़ियों को लेकर क्या फैसला करते हैं. आप उनके फ्यूचर को लेकर उनसे क्या बात करते हैं. वो जब मुंबई के सेलेक्टर थे तो वहां पर भी उनके साथ यही हुआ था."
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 टीम में रिंकू सिंह को शामिल नहीं किया गया है जिसको लेकर अगरकर को फैन्स से आलोचना का शिकार होना पड़ा है. भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या हैं तो वहीं, उपकप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है.
--- ये भी पढ़ें ---
* "जियो मेरे यार...", पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हारिस रऊफ को शादी के लिए दी बधाई, देखें Photo and Video
* WI vs IND: वार्म अप मैच में रोहित शर्मा XI के खिलाफ भारत के इस दिग्गज ने संभाली विरोधी टीम की कप्तानी, ऐसा रहा मैच का हाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं