विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2018

पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद डोप टेस्ट में नाकाम, लग सकता है तीन से छह माह का बैन

पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद डोप टेस्ट में नाकाम, लग सकता है तीन से छह माह का बैन
अहमद शहजाद ने 13 टेस्ट, 81 वनडे और 57 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पीसीबी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी जानकारी
अभी खिलाड़ी का नाम उजागर नहीं किया गया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अहमद शहजाद हैं यह खिलाड़ी
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद डोप परीक्षण में असफल हो गए हैं. डोपिंग रोधी कानूनों के उल्लंघन करने पर उन्हें तीन से छह महीने के लिए निलंबित किया जा सकता है.पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बारे में जानकारी दी. पीसीबी ने ट्विटर पर लिखा, "एक खिलाड़ी कथित तौर पर डोप टेस्ट में नाकाम रहा है लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC)के नियमानुसार, जब तक सरकार की एंटी-डोपिंग एजेंसी की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं हो जाती है तब तक उस खिलाड़ी का नाम उजागर नहीं किया जा सकता. अगले एक-दो दिन में हमें इसका जवाब मिल जाएगा." वैसे मीडिया में आई खबरों के अनुसार यह खिलाड़ी पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज अहमद शहजाद हैं.

शहजाद ने 13 टेस्ट, 81 वनडे और 57 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा गठित जांच समिति के सामने पेश होंगे. बोर्ड के एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा , ‘शुरुआती परीक्षण में उन्हें पॉजिटिव पाया गया है लेकिन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही कोई आधिकारिक घोषणा की जाएगी.’ सूत्र ने बताया कि शहजाद अप्रैल-मई में फैसलाबाद में हुए पाकिस्तान कप के दौरान डोप टेस्ट में पॉ‍जिटिव पाया गया था.

यह भी पढ़ें: लार्ड्स टेस्‍ट में धीमे ओवर रेट के कारण पाकिस्तानी क्रिकेट टीम पर जुर्माना

इस बीच, लैब की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान की एंटी-डोपिंग इकाई की तरफ से अभी तक खिलाड़ी के ब्‍लड सैंपल की जांच नहीं की गई है. पीसीबी अभी परिणाम आने का इंतजार कर रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि खिलाड़ी के नमूने का टेस्ट हाल ही में फैसलाबाद में 50 ओवर के घरेलू टूर्नामेंट के दौरान लिया गया था. पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जिस खिलाड़ी के रक्त का नमूना लिया गया और अगर उनके टेस्ट में फेल होने की पुष्टि हो जाती है तो उन पर दो साल का बैन लग सकता है. गौरतलब है कि पाकिस्तान के रजा हसन पहले ही डोप टेस्ट मामले में दो साल का बैन झेल चुके हैं.  इसके अलावा लेग स्पिनर यासिर शाह और अब्दुर रहमान भी तीन-तीन महीने के प्रतिबंध का सामना कर चुके हैं. (इनपुट: भाषा/आईएएनएस)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: