विज्ञापन
This Article is From May 29, 2024

VIDEO : कुत्ते को सीने से लगा DCP दफ्तर के बाहर लेटी महिला, फिर कहा होटल का इतंजाम करवाओ

दिल्ली के महिपालपुर में शाम को जब महिला ने तमाशा किया जिससे भीड़ एकत्रित हो गई और सड़क पर जाम लग गया, पुलिस को ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए मशक्कत करनी पड़ी

VIDEO : कुत्ते को सीने से लगा DCP दफ्तर के बाहर लेटी महिला, फिर कहा होटल का इतंजाम करवाओ
दिल्ली के महिपालपुर में डीसीपी आफिस के बाहर सड़क पर महिला ने तमाशा किया.
नई दिल्ली:

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में बुधवार का शाम को डिप्टी कमिश्नर पुलिस के दफ्तर के सामने एक महिला सड़क पर लेट गई. वह पुलिस से होटल में ठहरने की व्यवस्था करने के लिए कह रही थी. यह अजीबोगरीब घटना महिपालपुर में डीसीपी आफिस के बाहर हुई. 

संगीता नाम की महिला अपने कुत्ते को पकड़कर सड़क पर पर लेट गई. एक महिला उसे उठने के लिए मनाने की कोशिश कर रही थी और वह चिल्ला रही थी कि, "मुझे कोई नहीं चाहिए,." 

जब एक पुलिसकर्मियों ने ट्रैफिक को नियंत्रित करने की कोशिश की तो महिला ने सड़क के एक हिस्से पर जाम लगा दिया. वहां भीड़ जमा हो गई. उसे मना रही महिला से उसने कहा, "तुम जाओ. मैं किसी से नहीं मिलना चाहती."

पुलिस ने उससे पूछा कि वह इस तरह नाराजगी क्यों जता रही है? इस पर संगीता ने बताया कि वह महिपालपुर के एक होटल में रुकी थी, लेकिन अब होटल मालिक उसे रुकने नहीं दे रहे हैं. उसने पुलिस से कहा कि उसे होटल में ठहराने की व्यवस्था की जाए. 

पुलिस ने जब महिपालपुर के होटल स्टाफ से पूछताछ की तो पता चला कि संगीता होटल में कई दिनों से रुकी हुई थी और उसने होटल का बिल नहीं चुकाया. पुलिस महिला की काउंसलिंग कर रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com