
शाहजहांपुर में भीड़ ने एक महिला के साथ घूम रहे युवक को पकड़कर उसका सिर गंजा कर दिया
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
महिला के साथ घूम रहे युवक को देखकर भीड़ ने पुलिस को बुलाया था
एक सिपाही पर ही घटना का वीडियो बनाने का आरोप
22 मार्च की घटना, एसपी ने 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया
पुलिस अधीक्षक के. वी. सिंह ने शनिवार को बताया कि उन्हें पता चला है कि 22 मार्च को साउथ सिटी में एक युवक को एक महिला के साथ घूमते देखकर कॉलोनी के लोगों ने पुलिस को बुलाया था. भीड़ ने मौके पर पहुंचे अजीजगंज में तैनात सिपाही सुहेल अहमद, लईक अहमद एवं सोनपाल के सामने ही युवक का सिर मूंड दिया था और इस दौरान तीनों सिपाही तमाशबीन बने रहे.
उन्होंने बताया कि आरोप है कि मौके पर मौजूद एक सिपाही ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया और अपने किसी दोस्त को सोशल मीडिया के जरिये भेजा. उसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना को छुपाने की कोशिश करने वाले चौकी प्रभारी तथा कोतवाल के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं