विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2015

कोलकाता के अस्पताल में उपकरण की ज्यादा गर्मी से दो नवजातों की मौत

कोलकाता के अस्पताल में उपकरण की ज्यादा गर्मी से दो नवजातों की मौत
प्रतीकात्मक चित्र
कोलकाता: कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में उपकरण में ज्यादा गर्मी पैदा होने से उसमें रखे दो शिशुओं की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि शिशुओं की मौत की जांच करने के लिए एक समिति गठित की गई है।

यह घटना शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई थी। इस अस्पताल में बच्चों को एक उपकरण में रखा गया था, क्योंकि उनके शरीर का तापमान जन्म के वक्त कम था। इस उपकरण में ज्यादा गर्मी की वजह से उनकी मौत हो गई।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य तपन कुमार लाहिड़ी ने कहा कि उनकी अध्यक्षता में घटना की जांच करने के लिए चार सदस्यों की समिति गठित की गई है। इस बाबत अस्पताल के किसी स्टाफ को क्या निलंबित किया गया है, इस पर उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। लाहिड़ी ने कहा कि हम इस मसले पर अपने उच्च अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे और जांच रिपोर्ट तैयार होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोलकाता, अस्पताल, शिशुओं की मौत, पश्चिम बंगाल, Kolkata, Hospital, Infants, West Bengal