कोलकाता के अस्पताल में उपकरण की ज्यादा गर्मी से दो नवजातों की मौत

कोलकाता के अस्पताल में उपकरण की ज्यादा गर्मी से दो नवजातों की मौत

प्रतीकात्मक चित्र

कोलकाता:

कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में उपकरण में ज्यादा गर्मी पैदा होने से उसमें रखे दो शिशुओं की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि शिशुओं की मौत की जांच करने के लिए एक समिति गठित की गई है।

यह घटना शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई थी। इस अस्पताल में बच्चों को एक उपकरण में रखा गया था, क्योंकि उनके शरीर का तापमान जन्म के वक्त कम था। इस उपकरण में ज्यादा गर्मी की वजह से उनकी मौत हो गई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य तपन कुमार लाहिड़ी ने कहा कि उनकी अध्यक्षता में घटना की जांच करने के लिए चार सदस्यों की समिति गठित की गई है। इस बाबत अस्पताल के किसी स्टाफ को क्या निलंबित किया गया है, इस पर उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। लाहिड़ी ने कहा कि हम इस मसले पर अपने उच्च अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे और जांच रिपोर्ट तैयार होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।