विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2022

गौतमबुद्ध नगर में एक मॉल में लिफ्ट से गिरकर दो मजदूरों की मौत

पुलिस ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित गौर सिटी सेंटर मॉल में शनिवार को दोपहर में काम करने के दौरान दो मजदूर गिर गए

गौतमबुद्ध नगर में एक मॉल में लिफ्ट से गिरकर दो मजदूरों की मौत
प्रतीकात्मक फोटो.
नोएडा:

गौतमबुद्ध नगर जिले के बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित एक मॉल में शनिवार को काम करने के दौरान दो मजदूरों की लिफ्ट से गिरकर मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दोनों मजदूरों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित गौर सिटी सेंटर मॉल में शनिवार को दोपहर में काम करने के दौरान मनोज मंडल (35 ) और मोहम्मद गफ्फार (19) लिफ्ट से नीचे गिर गए. 

उन्होंने बताया कि दोनों को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com