विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2016

दिल्‍ली : दो करोड़ रुपये के हीरे चुराने के मामले में दो लोग गिरफ्तार

दिल्‍ली : दो करोड़ रुपये के हीरे चुराने के मामले में दो लोग गिरफ्तार
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली में एक कमीशन एजेंट की कार से बुधवार को दो करोड़ रुपये के हीरों की चोरी के संबंध में एक किशोर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

डीसीपी (पूर्व) ऋषि पाल ने रविवार को कहा कि विनय को प्रीत विहार पुलिस थाने के अधिकारियों की एक टीम द्वारा दक्षिण दिल्ली के मदनगीर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. उसके नाबालिग साथी को भी दो करोड़ रुपये के हीरों की चोरी के मामले में पकड़ा गया.

यह घटना बुधवार की है जब आभूषण विक्रेताओं के लिए कमीशन एजेंट का काम करने वाले विजय गुप्ता की कार से हीरे उस समय चुराए गए थे जब वे पंचर टायर को सही करवा रहे थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पूर्वी दिल्ली, दो करोड़ के हीरे चोरी, दिल्‍ली, East Delhi, Delhi, Two Crore Diamond Theft
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com