विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2016

शिरडी साईं मंदिर परिसर में पेड़ गिरने से दो श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल

शिरडी साईं मंदिर परिसर में पेड़ गिरने से दो श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल
फाइल फोटो
मुंबई: महाराष्ट्र में स्थित शिरडी साईं बाबा के दरबार में रविवार को अचानक एक पेड़ गिर जाने से कुछ श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है.

रविवार को लगभग बीस हजार भक्त साईं के दरबार में पहुंचे थे. दोपहर के समय साईं बाबा जनसंपर्क कार्यालय परिसर में नीलगिरी के दो बड़े पेड़ों में से एक अचानक गिर पड़ा. पेड़ की चपेट में छह-सात भक्त आ गए.

हादसे में दो लोग बुरी तरह घायल हो गए. अहमदाबाद की रहने वाली मोना को कमर में फ्रैक्चर हो गया, तो महाराष्ट्र में वाशिम के रहने वाले बंडु रावतोलायी को गंभीर चोट लगी. कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बात डिस्चार्ज कर दिया गया. बाकी को साईं बाबा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिरडी, साईं मंदिर, महाराष्ट्र, Shirdi, Shirdi Sai Temple, Maharashtra