विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2016

बिहार के मुजफ्फरपुर में तेज बारिश के कारण गैरेज की दीवार गिरी, तीन मैकेनिकों की मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर में तेज बारिश के कारण गैरेज की दीवार गिरी, तीन मैकेनिकों की मौत
प्रतीकात्मक चित्र
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के ब्रहमपुरा थाना क्षेत्र में रविवार को चांदनी चौक के पास तेज बारिश के कारण एक मकान की दीवार गिरने से तीन ऑटो मैकेनिकों की मौत हो गई.

जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान फिरोज (36), सद्दाम (33) और शमशेर (25) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि ये लोग एक गैरेज में सोए हुए थे.

तेज बारिश के कारण गैरेज की दीवार अचानक ढह गई, जिसके मलबे के नीचे दबकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जिलाधिकारी ने बताया कि मृतकों के आश्रितों को मुआवजे के तौर पर चार-चार लाख रुपये दिए जाएंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुजफ्फरपुर, बिहार, बिहार न्यूज, बारिश, दीवार ढही, Muzaffarpur, Bihar, Bihar News, Rain, Wall Collapsed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com