विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2020

दिल्ली के हिंसा ग्रस्त इलाकों में दो दिन चलेगा वेरिफिकेशन अभियान

शनिवार और रविवार को सरकार अभियान चलाएगी, सात आईएएस और एसडीम जाकर वेरिफिकेशन करेंगे

दिल्ली के हिंसा ग्रस्त इलाकों में दो दिन चलेगा वेरिफिकेशन अभियान
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि शनिवार और रविवार को दिल्ली के हिंसा ग्रस्त इलाकों में सरकार स्पेशल वेरिफिकेशन अभियान चलाएगी. सात आईएएस और एसडीम जाकर वेरिफिकेशन करेंगे.

सिसोदिया ने लोगों से अपील की है कि वे वेरिफिकेशन के लिए घरों पर पहुंचें. सिसोदिया ने कहा कि मुआवजे के लिए 1700 फॉर्म जमा हुए हैं. उनमें से ज्यादातर फॉर्म डुप्लीकेट हैं.

उन्होंने कहा कि वेरिफिकेशन के बाद ही मुआवजा दिया जाएगा.  सिसोदिया ने कहा कि दो दिनों में पूरा वेरिफिकेशन कर लिया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: