विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2016

यूपी के सहारनपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 10 श्रद्धालुओं की मौत

यूपी के सहारनपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 10 श्रद्धालुओं की मौत
प्रतीकात्मक चित्र
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में रविवार को श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली के पलट जाने से 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक घायल हो गए.

अपर पुलिस अधीक्षक देहात जगदीश शर्मा ने बताया कि ग्राम सहजवा से कुछ श्रद्धालु एक ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर जिले के ग्राम सुल्तानपुर में चाब यानी बागड़ वाले की छड़ी लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हुआ.

घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे से बड़ी मशक्कत के बाद घायलों और मृतकों को बाहर निकाला. घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, सड़क हादसा, श्रद्धालुओं की मौत, ट्रैक्टर ट्रॉली, Saharanpur, Uttar Pradesh, Road Accident, Tractor Trolly
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com