विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2020

सुप्रीम कोर्ट की फटकार, दिल्ली में गंदे पानी की समस्या पर एक-दूसरे पर आरोप लगाना बंद करें

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को दिल्ली जल बोर्ड और भारतीय मानक ब्यूरो के साथ काम करने और पानी की गुणवत्ता पर रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश

सुप्रीम कोर्ट की फटकार, दिल्ली में गंदे पानी की समस्या पर एक-दूसरे पर आरोप लगाना बंद करें
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कोर्ट ने कहा कि किसी को दोष न दें, हमें साफ बताएं कि समस्या क्या है
कहा- हमें कारण बताएं, और क्या कदम उठाना है, ये भी बताएं
उच्चतम न्यायालय ने एजेंसियों को 15 दिन का समय दिया
नई दिल्ली:

दिल्ली में पानी की क्वालिटी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एजेंसियां पानी को लेकर एक-दूसरे पर आरोप ना लगाएं. कोर्ट ने कहा कि दिल्ली के पानी की गुणवत्ता की जांच हो और उपचारात्मक उपायों के लिए कदम उठाए जाएं. कोर्ट ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) को दिल्ली जल बोर्ड (DJB) और भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के साथ काम करने और दिल्ली के पानी की गुणवत्ता पर रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश  दिया है. उन्हें उपायों के लिए योजना प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया है.

भारतीय मानक ब्यूरो ने पीठ को बताया कि उसने लैब टेस्ट किए थे और कुछ मापदंडों पर दिल्ली का पानी मानकों के अनुरूप नहीं है. कोर्ट ने कहा कि आपस में किसी को दोष न दें. हमें ब्लैक एंड व्हाइट में बताएं कि समस्या क्या है. हमें कारण भी बताएं, और क्या कदम उठाना है, ये भी बताएं.

जस्टिस अरुण मिश्रा ने कहा कि हर शहर में ये हो रहा है कि पाइप के पानी के साथ सीवेज का पानी मिश्रित हो जाता है. पेयजल के पाइप पुराने होने की वजह से दिक्कत आती है. इसलिए पानी को ट्रीटमेंट कैसे दें, इस पर जवाब दिया जाए.

गंदा पानी आने पर दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप, साजिश की ओर इशारा

अदालत ने कहा कि CPCB इस मामले में DJB और BIS पानी के  नमूने एकत्र करे. इसका टेस्ट करे. इसके बाद इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में एक रिपोर्ट सौंपी जाए. अदालत ने इसके लिए 15 दिन का समय दिया है.

दिल्ली में पानी पर जारी जबरदस्त सियासत : अरविंद केजरीवाल ने स्वीकार की राम विलास पासवान की चुनौती

VIDEO : पानी को लेकर की जा रही गंदी राजनीति

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: