
दार्जीलिंग में पिछले कई दिनों से हिंसक प्रदर्शनों का दौर जारी है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दार्जीलिंग हिंसा के पीछे एक गहरी साजिश - ममता
राजनाथ ने ममता से फोन पर बात की, दार्जीलिंग की स्थिति पर हुई चर्चा
जीजेएम ने पश्चिम बंगाल सरकार के साथ वार्ता करने से किया इनकार
वहीं, जीजेएम ने पश्चिम बंगाल सरकार के साथ किसी भी तरह की वार्ता से शनिवार को इनकार किया, लेकिन कहा कहा कि वह केंद्र में भाजपा नीत सरकार के साथ वार्ता करने को लेकर 'सहज' है. जीजेएम के नेता बिनय तमांग ने कहा, 'हम पश्चिम बंगाल सरकार के साथ वार्ता करने को तैयार नहीं है. ममता बनर्जी ने हमारा अपमान किया है, उन्होंने हमें आतंकवादी कहा है.' तमांग ने कहा, 'हम अपने अधिकारों और आजादी को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. हम केवल केंद्र सरकार के साथ वार्ता करेंगे. ममता बनर्जी और उनकी तृणमूल कांग्रेस सरकार के साथ वार्ता करने में हमारी दिलचस्पी नहीं है.'
दार्जीलिंग में जारी हिंसा के बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन किया और वहां की स्थिति को लेकर उनसे चर्चा की. टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री को पर्वतीय जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और स्थिति सामान्य करने को लेकर राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी.
राजनाथ ने ममता से हरसंभव कदम उठाने को कहा ताकि हिल स्टेशन पर शांति बहाल की जा सके, जहां लोग स्कूलों में बंगाली भाषा को अनिवार्य कर उसे कथित रूप से 'थोपे जाने' को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं