विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2015

बिहार : प्रेम कुमार को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया

बिहार : प्रेम कुमार को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया
प्रेम कुमार को 16वें विधानसभा में विपक्ष का नया नेता मनोनीत किया जाएगा
पटना: सात बार के विधायक और पूर्व मंत्री प्रेम कुमार को नवगठित 16वें विधानसभा में रविवार को सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया। बीजेपी की राज्य इकाई के उपाध्यक्ष संजय मयूख ने बताया कि बीजेपी विधायकों की पटना के एक होटल में बंद कमरे में हुई बैठक के दौरान यह निर्णय किया गया, जिसमें पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों- केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन ने हिस्सा लिया।

प्रेम कुमार को 16वें विधानसभा में विपक्ष का नया नेता मनोनीत किया जाएगा। 60-वर्षीय प्रेम कुमार के लिए यह बड़ा पुरस्कार है, क्योंकि अभी तक वह अपने वरिष्ठ सहयोगियों - सुशील कुमार मोदी और नंदकिशोर यादव की छत्रछाया में काम कर रहे थे।

अत्यंत पिछड़ी जाति से आने वाले बीजेपी विधायक दल के नए नेता का शैक्षणिक करियर शानदार है और उन्होंने मगध विश्वविद्यालय से इतिहास में पीएचडी की डिग्री हासिल कर रखी है। पूर्ववर्ती नीतीश कुमार सरकार में वह विभिन्न विभागों के मंत्री रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com