विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2015

गुजरात स्थानीय निकाय चुनावों में 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग

गुजरात स्थानीय निकाय चुनावों में 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग
प्रतीकात्मक तस्वीर
अहमदाबाद: छिटपुट घटनाओं को छोड़कर गुजरात में आज स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 60 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ।

पटेलों के आरक्षण आंदोलन की पृष्ठभूमि में नगरपालिकाओं, जिला और तालुक पंचायतों सहित स्थानीय निकायों में चुनावों को सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए परीक्षा की घड़ी माना जा रहा है। हालांकि, कुछ जगहों पर ग्रामीणों द्वारा बहिष्कार किये जाने के कारण कुछ लोग ही मतदान देने के लिए आगे आए।

दूसरे चरण में कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर अर्ध शहरी और ग्रामीण स्थानीय निकायों की 7,862 सीटों के लिए मतदान हुआ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात, निकाय चुनाव, वोटिंग, Gujarat, Civic Polls, Voting
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com