कानून-व्यवस्था पर सहयोगी भाजपा के साथ कोई मतभेद नहीं : पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल

कानून-व्यवस्था पर सहयोगी भाजपा के साथ कोई मतभेद नहीं : पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (फाइल फोटो)

होशियारपुर:

आरएसएस के एक नेता पर हमले के बाद भाजपा द्वारा 'खराब होती' कानून-व्यवस्था पर चिंता जाहिर करने के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने बुधवार को जोर देकर कहा कि दोनों सहयोगियों के बीच कोई मतभेद नहीं है और अकाली-भाजपा के संबंध 'पूरी तरह से सौहार्दपूर्ण और टिकाऊ' हैं.

उन्होंने कहा कि इस राज्य में शांति, सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारा सुनिश्चित करने के लिए दोनों ही सहयोगियों का एक मत है, क्योंकि यह उनकी प्राथमिकता और 'पवित्र दायित्व' है.

होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र में संगत दर्शन कार्यक्रम के इतर बादल ने कहा, 'अकाली-भाजपा के संबंध पूरी तरह से सौहार्दपूर्ण और टिकाऊ हैं.'  उन्होंने जोर दिया कि इस मुद्दे पर दोनों के बीच कोई मतभेद नहीं है.

उल्लेखनीय है कि भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने 8 अगस्त को चंडीगढ़ में बादल से मुलाकात की थी और आरएसएस नेता जगदीश गगनेजा पर हमले के मद्देनजर खराब होती कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर की थी. इस हमले के संदर्भ में बादल ने लोगों से असामाजिक तत्वों द्वारा रचे गए 'षडयंत्रों' से सावधान रहने को कहा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com