मुंबई में लोकल ट्रेन में एक व्यक्ति ने गुटखा खाकर एक महिला के ऊपर थूक दिया.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ट्वीट के बाद पुलिस हरकत में आई
जीआरपी और आरपीएफ आरोपी को नहीं पकड़ पाईं
पान और गुटखा खाकर थूकने वालों पर लगाया जुर्माना
बोरीवली रेलवे स्टेशन पर 22 अगस्त की रात 10:30 बजे एक महिला पर किसी ने गुटखा खाकर थूक दिया. घटना के बाद महिला यात्री ने मुंबई पुलिस कमिश्नर और रेलवे अधिकारियों को फोटो के साथ ट्वीट कर शिकायत की. ट्वीट के बाद पुलिस हरकत में आई.
जीआरपी और आरपीएफ अभी तक उक्त आरोपी को तो नहीं पकड़ पाई है लेकिन फिर किसी यात्री के साथ ऐसा कोई वाकया न हो इसलिए धरपकड़ शुरू कर दी है. आज दिन भर में स्टेशन या लोकल में पान और गुटखा खाकर थूकने वाले कई यात्रियों को पकड़ा गया और जुर्माना लिया गया.A totally obnoxious & nauseous behavior of a man towards women. How safe and respected are we while commuting from one place to another? Spitting on someone for what? that too #Gutka? And how can someone expect us to be okay with it? @MumbaiPolice @rpfwr1 pic.twitter.com/fBgD6RxQLB
— Sanjana Rao (@Sanjanarao_) August 23, 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं