विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2018

मुंबई : गुटखा खाकर महिला के ऊपर थूका, ट्वीट करके शिकायत की

घिनौना वाकया मुम्बई लोकल में हुआ, पुलिस कमिश्नर और रेलवे अधिकारियों को फोटो के साथ ट्वीट कर शिकायत की

मुंबई : गुटखा खाकर महिला के ऊपर थूका, ट्वीट करके शिकायत की
मुंबई में लोकल ट्रेन में एक व्यक्ति ने गुटखा खाकर एक महिला के ऊपर थूक दिया.
मुंबई: स्वच्छता के बारे में लगातार जागरूकता अभियान के बावजूद कुछ लोग हैं कि अपनी हरकत से बाज नहीं आते. हद तो तब हो जाती है जब पान गुटखा खाने वाले किसी के बदन पर थूक देते हैं. ऐसा ही घिनौना वाकया मुम्बई लोकल में हुआ.

बोरीवली रेलवे स्टेशन पर 22 अगस्त की रात 10:30 बजे एक महिला पर किसी ने गुटखा खाकर थूक दिया. घटना के बाद महिला यात्री ने मुंबई पुलिस कमिश्नर और रेलवे अधिकारियों को फोटो के साथ ट्वीट कर शिकायत की. ट्वीट के बाद पुलिस हरकत में आई.
  जीआरपी और आरपीएफ अभी तक उक्त आरोपी को तो नहीं पकड़ पाई है लेकिन फिर किसी यात्री के साथ ऐसा कोई वाकया न हो इसलिए धरपकड़ शुरू कर दी है. आज दिन भर में स्टेशन या लोकल में पान और गुटखा खाकर थूकने वाले कई यात्रियों को पकड़ा गया और जुर्माना लिया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: