मुंबई का अग्निशमन दल आग बुझाने के लिए एक रोबोट लाया है. रिमोट कंट्रोल से चलने वाली यह मशीन ऐसी जगहों पर भी घुसकर आग पर पानी की बौछार करेगी जहां दमकलकर्मियों के लिए जाना खतरनाक होता है.
यह मशीन 26/11 आतंकी हमले जैसे हालात, पुरानी जर्जर इमारतों, बेसमेंट और रासायनिक कारख़ानों में लगी आग बुझाने के लिए इस्तेमाल की जाएगी.
# अब रोबोट बुझायेगा आग !
— sunilkumar singh (@sunilcredible) July 18, 2019
मुम्बई अग्निशमन दल ने आग बुझाने के लिए एक रोबोट लाया है। रिमोट कंट्रोल से चलने वाली ये मशीन ऐसे जगहों में घुस कर आग पर पानी की बौछार करेगी जहां दमकलकर्मियों के लिए जाना खतरनाक होता है @mybmc @ndtvindia @Mumbaikhabar9 pic.twitter.com/PlwKH7aiMo
यह रोबोट 88 लाख रुपये का है. फिलहाल रोबोट का उपयोग पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं