विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2016

नेहरू, जेपी, लोहिया सहित कई नेताओं की मेजबानी करने वाला बंगला बिकेगा

नेहरू, जेपी, लोहिया सहित कई नेताओं की मेजबानी करने वाला बंगला बिकेगा
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
  • मुंबई में एक पारसी परिवार ने इसे 1904 में बनाया था
  • उसके 10 साल बाद इसे कपाड़िया परिवार ने खरीद लिया
  • इसमें जानी-मानी राजनीतिक हस्तियां ठहर चुकी हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली: मुंबई स्थित एक उपनिवेशकालीन बंगला 'लक्ष्मी निवास' बिक रहा है. इस बंगले में किसी समय पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर राम मनोहर लोहिया, अरुणा आसफ अली, अच्युत पटवर्धन एवं जयप्रकाश नारायण जैसी देश की जानी-मानी राजनीतिक हस्तियां ठहर चुकी हैं.

यह बंगला एक पारसी परिवार ने 1904 में बनाया था. जमीन जायदाद परामर्श फर्म सीबीआरई के अनुसार दस साल बाद यह बंगला कपाड़िया परिवार ने खरीद लिया. इसके बाद से कपाड़िया परिवार की तीन पीढियां इसमें रही हैं.

यह बंगला 1865 वर्ग मीटर से अधिक इलाके में है और नेपियन सी रोड के पास ही स्थित है.

इस बंगले को बेचने के लिए सीबीआरई को परामर्शदाता नियुक्त किया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई का लक्ष्‍मी निवास बंगला, पंडित जवाहलाल नेहरू, राम मनोहर लोहिया, Mumbai Laxmi Nivas Bunglow, Pt Nehru, Ram Manohar Lohia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com