विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2016

कूड़ा बीनने वाले नाबालिग को चोर समझकर लोगों ने लगाई आग, हालत नाजुक

कूड़ा बीनने वाले नाबालिग को चोर समझकर लोगों ने लगाई आग, हालत नाजुक
प्रतीकात्मक तस्वीर
पुणे: लोगों के एक समूह ने कूड़ा बीनने वाले 17 वर्षीय लड़के पर कथित तौर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। लोगों ने गाड़ियों की बैटरी चुराने वाला समझकर उसके शरीर में आग लगा दी।

पुलिस ने बताया कि लड़के को यहां ससून जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका 75 प्रतिशत शरीर जल गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में 35 वर्षीय इब्राहिम शेख को गिरफ्तार किया गया है, वहीं दो अन्य संदिग्ध फरार हैं। उन्होंने साथ ही बताया कि फराशखाना पुलिस थाने में इस बाबत शिकायत दर्ज कराई गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पुणे, कूड़ा बीनना, आगजनी, फराशखाना, Pune, Rag Picker, Rag Picker Set Ablaze
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com