विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2016

मऊ में राहुल गांधी को रोड शो करने की इजाजत नहीं दे रहा है प्रशासन : कांग्रेस

मऊ में राहुल गांधी को रोड शो करने की इजाजत नहीं दे रहा है प्रशासन : कांग्रेस
कांग्रेस ने कहा कि साजिश के तहत राहुल गांधी के रोड शो को मंजूरी नहीं दी जा रही है
मऊ (उत्तर प्रदेश): कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो को अनुमति नहीं दिए जाने से पार्टी के स्थानीय नेताओं में आक्रोश व्याप्त है और इसके विरोध में उन्होंने शनिवार को प्रदर्शन किया.

कांग्रेस नेता राजकुमार राय ने कहा कि 11 सितंबर को राहुल गांधी का कार्यक्रम नगर क्षेत्र में होने वाला है. कांग्रेस ने जिला प्रशासन से रोड शो की अनुमति मांगी थी, लेकिन प्रशासन रोड शो करने की अनुमति नहीं दे रहा है.

राय ने बताया कि अनुमति नहीं दिए जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि शासन के इशारे पर साजिश के तहत अनुमति नहीं दी जा रही है. यह भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

राय ने बताया कि हालांकि स्थानीय प्रशासन से बात चल रही है और एसपीजी अभी जिले में मौजूद है, लेकिन प्रशासन के रवैये से कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता आक्रोशित हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
जहरीली हवा से घिरी दिल्ली में त्वचा की रक्षा कैसे करें? एक स्टडी में सामने आई दिलचस्प बात
मऊ में राहुल गांधी को रोड शो करने की इजाजत नहीं दे रहा है प्रशासन : कांग्रेस
दिल्ली में प्रदूषण :  GRAP-IV के नियमों में बदलाव, जारी हुआ गजट नोटिफिकेशन
Next Article
दिल्ली में प्रदूषण : GRAP-IV के नियमों में बदलाव, जारी हुआ गजट नोटिफिकेशन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com